Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने उपभाेक्ताओं काे एमटीएम मशीन में सुरक्षित लेनदेन करने के लिए एटीएम मशीन में सेफ्टी फीचर काे बढ़ाया है। अब एटीएम से रुपए निकालते समय उपभाेक्ता काे 10 हजार रुपए से अधिक की राशि पर ओटीपी दर्ज करना पड़ेगा।
इसके बाद ही राशि निकाली जा सकेगी। एसबीआई ब्रांच मैनेजर चंदन कुमार ने बताया एसबीआई ने उपभाेक्ताओं के साथ एटीएम में हाेने वाली घटनाओं काे राेकने के लिए व उनकी जमा राशि की सुरक्षा के लिए सेफ्टी फीचर बढ़ाए हैं। इससे 10 हजार रुपए से अधिक राशि काे निकालते वक्त उपभाेक्ता के बैंक में रजिस्ट्रार्ड माेबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसे डालते ही राशि निकाली जा सकेगी।
मिनी स्टेटमेंट लेने पर भी आएगा एसएमएस
एटीएम रुपए निकालते समय ही नहीं एसबीआई अपने उपभाेक्ताओं काे सतर्क रहने के लिए उनके बैंक एकाउंट का मिनी स्टेटमेंट लेने पर भी उन्हें अलर्ट करेगा। मिनी स्टेटमेंट का भी मैसेज आएगा।
ठगी से बचा जा सकेगा
एसबीआई ने एटीएम चेंबर में अक्सर हाेने वाली घटनाओं काे राेकने के लिए एटीएम मशीन में सेेफ्टी फीचर अपडेट किया है। ताकि एटीएम में बुजुर्ग, जिन्हें एटीएम से रुपए निकालना नहीं आता है,या क्लाेन बनाने वाले, धाेखाधड़ी करने वालों से बचा जा सकेगा।