लहार: बच्ची के परिजन ने ही आरोपी को दी सजा; नाबालिग को फुसलाकर ले जा रहे युवक का निकाला जुलूस

लहार: बच्ची के परिजन ने ही आरोपी को दी सजा; नाबालिग को फुसलाकर ले जा रहे युवक का निकाला जुलूस


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक समुदाय विशेष की नाबालिग की लड़की को बहला फुसला कर ले जा रहे युवक को कुछ लोगों ने पकड़कर मारपीट कर दी। बल्कि भरे बाजार में कपड़े उतारकर उसका जुलूस निकाल दिया। इस बात से नाराज होकर दूसरे समुदाय के लोगों ने लोगों ने जुलूस निकलवाने में शामिल एक युवक की मारपीट कर दी। यह घटनाक्रम शनिवार की शाम पांच बजे से रात 9 बजे के बीच का है। पुलिस ने दोनों ही मामले दर्ज कर लिए हैं।

लहार कस्बे में पचपेड़ा तिराहा निवासी रवि उर्फ रामनिवास (23) पुत्र रामदत्त ओझा शनिवार को कस्बे की एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर ले जा रहा था। लेकिन नाबालिग बालिका के घर वालों ने युवक को शाम करीब 5 बजे पचपेड़ा के पास से युवक पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने न सिर्फ युवक की पिटाई लगाई। बल्कि उसके कपड़े उतारकर उसका शहर में जुलूस निकालते हुए पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी रवि उर्फ रामनिवास के खिलाफ छेड़छाड़ और पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। इस घटना की जानकारी जब नगर के अन्य लोगों को लगी तो उन्होंने जुलूस निकलवाने वाले युवक के साथ शनिवार की रात करीब 8.40 बजे वार्ड क्रमांक एक में रमेश मुदगल के प्लॉट पर मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में लहार के कमलेश मिश्रा, विवेक तिवारी, सतीश तिवारी, अंकित पचौरी, रमेश मुदगल के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।



Source link