इसे कहते हैं कोरोना फ्री शादी: शादी से पहले मेहमानों का कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही बुलाए, सैनिटाइजर से हुआ बारातियों का स्वागत

इसे कहते हैं कोरोना फ्री शादी: शादी से पहले मेहमानों का कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही बुलाए, सैनिटाइजर से हुआ बारातियों का स्वागत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Corona safe Wedding, Guests Got Corona Test, Sanitizer Bottle Instead Of Flowers At Reception,

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन और बाकी गेस्ट मास्क में नजर आए।

  • आईएफएस अधिकारी एसएस राजपूत की बेटी अंशिका और यूएसए में रह रहे अक्षत की शादी हुई
  • शादी समारोह में सिर्फ 25 मेहमान शामिल

शादी के घर में अक्सर इतने लोग होते हैं कि आधे गेस्ट से बात भी नहीं हो पाती… लेकिन कोरोना ने शादियों की ऐसी गेदरिंग पर ब्रेक लगा दिया है। अब, शादी के लिए 200 गेस्ट ही बुलाने की परमिशन है, मगर यह लिमिट भी कई परिवारों को कम लग रही है। लगातार शादियों में लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। इसी बीच भोपाल में एक ऐसी शादी हुई, जिसको कोविड-सेफ शादी कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। यह शादी थी आईएफएस एसएस राजपूत की बेटी अंशिका की। सिर्फ 25 मेहमानों के साथ हुई शादी में सभी का पहले कोरोना टेस्ट हुआ, रिपोर्ट निगेटिव आई, तो घर बुलाया गया।

बारातियों के हाथों को सैनिटाइज करते हुए।

बारातियों के हाथों को सैनिटाइज करते हुए।

गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग हुई

एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग हुई और फूल से स्वागत की जगह सैनिटाइजर की छोटी सी बोतल थमाई गई।

मां ने बनाया डेकोरेशन का सामान, चाची-बुआ ने संभाली रसोई।

मां ने बनाया डेकोरेशन का सामान, चाची-बुआ ने संभाली रसोई।

मां ने बनाया डेकोरेशन का सामान, चाची-बुआ ने संभाली रसोई

दूल्हे का मंडप गैराज एरिया में सजाया गया तो दुल्हन का आंगन में। टेंट हाउस से डेकोरेशन का बेसिक सामान मंगाया, लेकिन ज्यादातर डेकोरेटिव आइटम्स झूमर, कलश आदि घर पर दुल्हन की मां के हाथों बने हुए सजाए गए। शादी में अमूमन तीन ही मुख्य काम होते हैं, घर का डेकोरेशन, रसोई और बाकी रस्में समय पर हों, इसका मैनेजमेंट। तो लड़के और लड़की वाले के परिवारों के 12 कपल यहां मौजूद थे, जिसमें यंगस्टर्स ने डेकोरेशन का काम संभाला, रीति-रिवाजों की गहराई से समझ रखने वाले सीनियर मेम्बर्स ने सारा सामान जुटाने की व्यवस्था की और खाना बनाने में एक्सपर्ट दुल्हन की बुआ, चाची और मामी ने किचन संभाला। सिर्फ 2 सब्जियां, दाल, पूरी, रोटी और घर पर आसानी से तैयार हो जाने वाले स्वीट्स हलवा-खीर के साथ पूरी शादी का समारोह पूरा हुआ। हल्दी-मेहंदी से लेकर बारात, डांस और फेरों तक हर समारोह में सभी ने मास्क लगाए रखा। रस्मों के बीच में भी सैनिटाइजेशन का दौर चलता।

विदाई के बाद दुल्हन फिर घर वापिस आ गई, लेकिन इस बार रस्मों की बारी लड़के वालों की थी। अंगूठी ढूंढना से लेकर कई खेल उसी आंगन में खेले गए, जहां से थोड़ी देर पहले यही दुल्हन विदा हुई थी। एसएस राजपूत कहते हैं, क्लोज गेस्ट के साथ पूरा फंक्शन इतनी अच्छी तरह हुआ कि कहीं कमी महसूस नहीं हुई कि हमें यह सब होटल से करना चाहिए। पहले जहांनुमा पैलेस बुक किया गया था, लेकिन कोरोना के हालात देखते हुए बाद में सारा परिवार घर पर ही शादी करने को राजी था। बहुत लंबे समय बाद पुराने समय की तरह घर पर शादी का फंक्शन था, तो सभी ने खूब एंजॉय किया। बाकी सभी मेहमानों के लिए यह पूरी शादी आँनलाइन टेलीकास्ट हुई, तो एक तरफ जहां रस्में चल रही थीं, दूसरी तरफ वीडियो और साउंड मिक्सिंग की टीम इसे डिजिटली लोगों तक पहुंचाने में जुटी थी। सभी फोटोज-अनिल दीक्षित

सिलेक्टेड गेस्ट ही शामिल हुए विवाह समारोह में।

सिलेक्टेड गेस्ट ही शामिल हुए विवाह समारोह में।



Source link