चुनाव की तैयारी: 15 के बाद लग सकती है आचार संहिता, जिले में नगरीय निकायों के लिए 738 और पंचायतों के लिए 1717 मतदान केंद्र बनेंगे

चुनाव की तैयारी: 15 के बाद लग सकती है आचार संहिता, जिले में नगरीय निकायों के लिए 738 और पंचायतों के लिए 1717 मतदान केंद्र बनेंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • The Code Of Conduct May Be Followed After 15, 738 Polling Stations Will Be Set Up For Urban Bodies In The District And 1717 For Panchayats.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • उप जिला निर्वाचन कार्यालय ने जिले की 100 ईवीएम में करवाया सुधार, स्टोर में रखवाया

जिले में नगरीय निकाय व पंचायतों के चुनाव के लिए तैयारियां चल रही हैं। उम्मीद है कि 15 दिसंबर के बाद कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है। ऐसे में प्रशासन ने ईवीएम की सुध लेना भी शुरू कर दी है। जिले में मौजूद में से 100 ईवीएम में गड़बड़ी होने पर उन्हें दुरुस्त करवाया गया है।

उप जिला निर्वाचन कार्यालय में चल रही तैयारियों पर गौर करें तो नगरीय निकायों के लिए जिले में करीब 738 मतदान केंद्र बनेंगे, जबकि पंचायतों के लिए करीब 1717 मतदान केंद्रों की व्यवस्था करना रहेगी। वर्तमान में जिले में मौजूद ईवीएम सेट में 1006 सीयू (कंट्रोल यूनिट) और 3214 बीयू (बैलेट यूनिट) है।

इनमें 100 ईवीएम, जिनमें 76 सीयू और 24 बीयू में तकनीकी खराबी होने पर उन्हें दुरुस्त करवाया गया है। बताया जा रहा है कि नगरीय निकायों के लिए मतदान दो और पंचायतों के लिए तीन चरणों में हो सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो निकाय चुनाव के लिए ये ईवीएम पर्याप्त है लेकिन पंचायत चुनाव के लिए और भी जरूरत पड़ सकती है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन त्रिपाठी ने बताया कि जो ईवीएम खराब थी उन्हें दुरुस्त करवाकर स्टोर में रखवा दिया गया है।

हाट बाजारों में बता रहे है कैसे करना है मतदान

इधर जिले की विभिन्न जनपदों की ग्राम पंचायतों में ईवीएम का प्रदर्शन, प्रचार-प्रसार एवं मतदाता जागरूकता का अभियान जारी है। जागरूकता दल ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न गलियों में भीतर तक जाकर ईवीएम का प्रदर्शन कर रहे हैं।

तराना जनपद के ग्राम ढाबलाहर्दू में कर्मचारियों द्वारा एक अनुपयोगी ठेला गाड़ी पर मशीनें रखकर ग्रामीणों को जानकारी दी गई। सोमवार को तराना जनपद के ग्राम करेड़ी, परसोली, गोलवा, ग्राम पंचायत ढाबलाहर्दू, घट्टिया की ग्राम पंचायत खलाना एवं विभिन्न ग्रामीण हाट बाजार में ईवीएम का प्रदर्शन कर किस तरह से त्रुटिरहित वोटिंग की जाएं, इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई।

इन स्थानीय चुनावों को लेकर भाजपा में भी तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में मंडलों की कार्यकारिणी घोषित करने के बाद अब इनमें प्रशिक्षण का दौर चल रहा है। साथ ही जल्द ही नगर व जिला ग्रामीण कार्यकारिणी की भी घोषणा की जाने वाली है।

इन इकाइयों में अध्यक्ष के अलावा 21-21 पदाधिकारी रहेंगे। इनमें आठ उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री, आठ मंत्री, एक कोषाध्यक्ष, एक कार्यालय मंत्री और मीडिया प्रभारी का पद है। इनमें से कार्यकारिणी में 30 फीसदी पदों पर महिलाओं को भी स्थान मिलना है।



Source link