जानलेवा हादसा: आग की लपटों से यूं घिर गई कार- देखें Video

जानलेवा हादसा: आग की लपटों से यूं घिर गई कार- देखें Video


कोहेफिजा इलाके में अचानक चलती कार में आग लग गई.

तेज रफ्तार कार किसी चीज से टकराई और आग की लपटों से घिर गई. ये नजारा देख लोगों के होश उड़ गए और वहां जबरदस्त भीड़ लग गई. अगर पति-पत्नी जरा सी भी देर करते तो जिंदा जल जाते.



  • Last Updated:
    December 8, 2020, 9:27 AM IST

भोपाल. कोहेफिजा इलाके में सोमवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक चलती कार अचानक धू-धू करके जलने लगी. अगर समय रहते पति-पत्नी तेजी नहीं दिखाते तो जिंदा जल गए होते. दोनों ने कार से कूदकर जान बचाई. जैसे-तैसे एंबुलेंस बुलाकर कार की आग बुझाई जा सकी.

जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी किसी शादी समारोह से कोहेफिजा से बैरागढ़ की ओर जा रहे थे. बीच में अचानक पता नहीं क्या हुआ कार आग की लपटों से घिर गई. कार में बैठे पति-पत्नी कूदकर बाहर आ गए. जलती कार देख लोगों की जबरदस्त भीड़ लग गई. कुछ देर बाद पुलिस-फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कार की आग को काबू किया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की स्पीड ज्यादा थी और ये किसी चीज से टकराई उसके बाद उसमें आग लग गई.

लोगों को घटना को भूत-शैतान से जोड़ दियाआग को जलते हुए देखने वाले कई लोगों ने इस घटना को भूत और शैतान से जोड़ दिया. दरअसल जिस जगह घटना घटी वहां पहले बड़ा सुनसान जर्जर मकान हुआ करता था. इस मकान को भूत बंगला कहा जाता था. लोगों ने  यहां आना-जाना बंद कर दिया था, क्योंकि सुनसान होने की वजह से असामाजिक तत्व यहां बैठे रहते थे. बताया जाता है कि प्रशासन ने इस बंगले को नीलाम कर दिया था.





Source link