- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Gopal Khatri, Who Runs A Paan Shop, Arrives In Bhopal From Mandsaur After Recovering From Corona And Donates Plasma
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्लाज्मा डोनेट करने वाले मंदसौर निवासी गोपाल खत्री
- अपने खर्चे पर आए भोपाल आए गोपाल खत्री
- पहले डर रहे थे प्लाज्मा देने से, अब दूसरों को करेंगे मोटीवेट
‘अपने लिये जिये तो क्या जिये, तू जी ऐ दिल ज़माने के लिए…’ बादल फिल्म के गीत की इन पंक्तियों को जीवन में चरितार्थ किया 46 वर्षीय मंदसौर निवासी गाेपाल कुमार खत्री ने। पान मसाले की दुकान लगाने वाले गोपाल खत्री ने मंदसौर से भोपाल आकर चिरायु अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट किया ताकि दूसरों की जिंदगी बच सके। वे अपने खर्चे से मंदसौर से भोपाल आए।
दैनिक भास्कर से बातचीत में गोपाल कुमार खत्री ने बताया कि मुझे कोरोना 12 सितंबर को हाे गया था। पहले 9 दिन मैं मंदसौर कोविड सेंटर में एडमिट था। तब मेरा इंफेक्शन बढ़ गया था। तब मुझे भोपाल चिरायु अस्पताल में रेफर कर दिया गया। चिरायु में 22 से 29 सितंबर लगभग 8 दिन एडमिट रहा। ठीक होकर मंदसौर चला गया। कल चिरायु अस्पताल से फोन आया कि आप ओ पॉजीटिव प्लाज्मा डोनेट कर दो। ताकि दूसरों की जान बच जाएगी। मैंने कभी डोनेट किया नहीं था। तब मैं थोड़ा डर रहा था। तब मैंने भोपाल मेरे परिचित दुर्गेश केसवानी से बात की। उन्होंने मुझे मोटीवेट किया कि यह तो पुण्य का काम है। दूसरों के लिए काम आना तो सबसे बडा़ काम है। तब मैं भोपाल आया। यहां मैंने दो यूनिट ओ पॉजीटिव प्लाजमा डोनेट किया है। अब मैं कल मंदसौर निकल जाऊंगा। खुशी हो रही है कि मैं किसी के काम आ सका। अब मैं मंदसौर जाकर दूसरों को भी प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित करूंगा।