नगर निगम: कोतवाली-सराफा रोड के एक जर्जर मकान को ढहाया, आधे घंटे तक ट्रैफिक रहा डायवर्ट

नगर निगम: कोतवाली-सराफा रोड के एक जर्जर मकान को ढहाया, आधे घंटे तक ट्रैफिक रहा डायवर्ट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • A Dilapidated House On The Kotwali Sarafa Road Collapsed, Traffic Remained Diverted For Half An Hour

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सागर|नगर पालिक के अमले में मंगलवार को काेतवाली राेड लक्ष्मीनारायण मंदिर के बाजू में जर्जर मकान तोड़ा।

  • उपायुक्त के अवकाश पर होने से अतिक्रमण हटाने की नहीं हुई कार्रवाई

नगर निगम ने मंगलवार को शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित एक जर्जर मकान के ऊपरी हिस्से ढहा दिया। मेन रोड के इस मकान की हालात इतनी खराब हो गई थी कि वह कभी सड़क पर गिर सकता था। निगम अतिक्रमण टीम ने बताया कि खुद मकान मालिक ने नगर निगम में इस हिस्से को गिराने के लिए आवेदन लगाया था।

इसके चलते मकान का ऊपरी हिस्सा जेसीबी से ढहाया गया है। मंगलवार को शहर में अतिक्रमण की कार्रवाई थमी रहीं। चर्चा है कि उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल खरे अवकाश पर हैं। इसी वजह से कार्रवाई नहीं हो पाई, लेकिन कोतवाली थाने के नजदीक अरूण श्रीवास्तव के जर्जर मकान को हटाने की कार्रवाई निगम ने जरूर की।

टीम दोपहर 4 बजे यहां पहुंची थी। मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक होने की वजह से सड़क को कार्रवाई होने तक बंद रखा गया।

उधर, पुलिस बल ने सराफा बाजार की ओर से आ रहे ट्रैफिक को पीपल वाली गली की ओर और कोतवाली से आ रहे ट्रैफिक को चकराघाट की ओर डायवर्ट किया। कार्रवाई के बाद जेसीबी से मलबा पीछे करते हुए ट्रैफिक खोल दिया गया था। अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि मंगलवार को इस जर्जर मकान को गिराने के ऑर्डर हुए थे।

मकान का ऊपरी हिस्सा इतना क्षतिग्रस्त हो गया था कि कभी भी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि मकान मालिक ने खुद इस मकान का गिराने के लिए 12 हजार रुपए का राशि निगम में जमा कराई है।

धूल-धूल हो गया पूरा क्षेत्र

जर्जर मकान इतना कच्चा था कि जेसीबी के थोड़े से ही प्रहार से मकान का ऊपरी हिस्सा एकदम नीचे गिर गया। कुछ देर के लिए पूरे क्षेत्र में धूल-धूल हो गई। नगर निगम को आस-पास के पक्के मकानों को देखते हुए कार्रवाई पूरी करनी पड़ी। फिर भी करीब आधे घंटे में ही जर्जर मकान की ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से गिरा दिया गया।



Source link