बाकी के 20 एकड़ जमीन को नगर निगम ग्रीन फील्ड में बदला जा रहा है. (सांकेतिक फोटो)
भानपुर खंती में साइंटिफिक क्लोजर वर्क (Scientific Closure Work) 2018 में शुरू हुआ था, जो अब आखिरी दौर में पहुंच चुका है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 9, 2020, 10:26 AM IST
जानकारी के मुताबिक, भानपुर खंती में साइंटिफिक क्लोजर वर्क (Scientific Closure Work) 2018 में शुरू हुआ था, जो अब आखिरी दौर में पहुंच चुका है. यहां 36 एकड़ में 18 लाख मीट्रिक टन कचरा डंप था. इसे बायो रेमिडिएशन तकनीक से कंपोस्ट खाद में बदल कर 16 एकड़ दायरे में सिमट दिया गया है. इससे इसकी उंचाई 20 से 25 मीटर ऊंचे टीलों में हो गया है. वहीं, इन्हें मिट्टी की मोटी परत से ढंक दिया गया है. इस परत पर ही ग्रीनरी विकसित की जा रही है.
इसके ऊपर मिट्टी डलवाने के साथ ही हरियाली डेवलप की जाएगी
वहीं, बाकी के 20 एकड़ जमीन को नगर निगम ग्रीन फील्ड में बदला जा रहा है. इसी जमीन के 12 एकड़ हिस्से में नगर निगम भोपाल के पहले गोल्फकोर्स बनाएगा. बता दें कि भानुपर खंती की कुल जमीन 36 एकड़ कचरे को इकट्ठा किया गया था. इससे 16 एकड़ कचरा हटने से खंती की खाली हुई जमीन 20एकड़ 16 एकड़ जमीन को वैज्ञानिक तरीके से बंद किया गया. इसके ऊपर मिट्टी डलवाने के साथ ही हरियाली डेवलप की जाएगी. यहां पार्क या गोल्फ कोर्स बनाया जाएगा.