Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की। (प्रतीकात्मक फोटो)
बायपास स्थित एक मैरिज गार्डन से मंगलवार रात 22 तोले का हार चाेरी हाेने के बाद शादी समारोह में खलबली मच गई। हार किसी और का नहीं बल्कि दुल्हन का ही था। फोटो सेशन के बाद हार एक बॉक्स में रखा गया, लेकिन यहां से हार गायब हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शंका के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की। अब शादी के दौरान वीडियो शूटिंग और सीसीटीवी कैमरे से चोर की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार मामला कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित जलसा मैरिज गार्डन का है। पचोर निवासी कारोबारी ब्रजभूषण की बेटी प्रिया का मंगलवार रात को विवाह समारोह था। कारोबारी के अनुसार रात में मेकअप के बाद फोटो सेशन हुआ। बेटी ने इस दौरान 22 तोले का सोने का हार पहना हुआ था। फोटो सेशन के बाद बेटी ने हार को एक बॉक्स में बंद कर रख दिया। शादी के दौरान जब बाॅक्स खोलकर हार देखा गया तो वह गायब था। हार गायब होने की जानकारी लगते ही समारोह में खलबली मच गई। परिजनों ने इस दौरान हार को काफी खोजा, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने एक शिकायती आवेदन थाने पर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और संदेह के आधार पर कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और शादी की वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।