Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
काली जैकेट में युवक और रेड सूट में युवती पहुंचे थे शादी करने
- युवक रेलवे में करता है जॉब, युवती से करता था प्रेम, पहले थे घरवाले राजी, बेटे की नौकरी मिलते ही बदल गया था इरादा
कलेक्ट्रेट कार्यालय में युवक-युवती की शादी कराने पुलिस बुलानी पड़ी। एतराज युवक के घरवालों को थी। पहले वे दोनों की शादी के लिए राजी थे। इसी बीच युवक की रेलवे में नौकरी लग गई। इसके बाद उनका इरादा बदल गया। दोनों ही एक ही समाज के हैं और एक-दूसरे को पहले से पसंद करते थे। घरवालों के विरोध को दरकिनार कर दोनों शादी करने पहुंचे थे। शादी के बाद पुलिस सुरक्षा में दोनों को कटनी पहुंचाया गया। युवक वहीं पर रेलवे में कार्यरत है।

नाराज पिता व मां को समझाती कोड रेड प्रभारी अरुणा वाहने
पड़ोसी हैं युवक-युवती
जानकारी के अनुसार माढ़ोताल आईटीआई के पास रहने वाला अभिषेक चौधरी रेलवे में कटनी में पदस्थ है। वह पड़ोस में रहने वाली अपने ही समाज की युवती को पसंद करता था। युवती भी उसे पसंद करती थी। दोनों ने बुधवार को कोर्ट में शादी की अर्जी दी थी। दोनों शादी करने पहुंचे थे कि इसकी खबर युवक के घरवालों को लग गई। कोर्ट नंबर 42 में वे पहुंच गए। युवक के मां-पिता, मामा व नाना ने जमकर हंगामा किया। पिता ने बेटे को कोर्ट के अंदर ही थप्पड़ बरसा दिए। मां कोर्ट में ही लेट कर रोने लगी।

युवक-युवती को पुलिस सुरक्षा में ले कटनी ले जाया गया
परिवार वालों का हंगामा देख पुलिस को दी गई खबर
परिवार वालों का हंगामा देख पुलिस को खबर दी गई। मौके पर तुंरत बेलबाग, ओमती व कोड रेड की टीम पहुंची। पुलिस ने युवक के घरवालों को कोर्ट रूम से बाहर निकाला। तब उनकी शादी हो पाई। इसके बाद पुलिस की सुरक्षा में दोनों को कटनी पहुंचाया गया। परिवार वाले इतने गुस्से में थे कि आशीर्वाद देने के स्थान पर बेटे को भला बुरा बोलते रहे। बोले की ये शादी एक साल में टूट जाएगी। मां-बाप का दिल दुखाया है, शांति नहीं मिलेगी। ओमती थाना के एसआई सतीष झारिया ने बताया कि युवक-युवती बालिग थे और अपनी मर्जी से शादी करने पहुंचे थे।