25 वर्षीय दलित युवक को 2 ऊंची जाति के युवकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है. (सांकेतिक फोटो)
छत्तरपुर के एसपी सचिन शर्मा (Sachin Sharma) ने कहा है कि आरोपी खेती करता है और उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को एक 25 वर्षीय दलित युवक की 2 ऊंची जाति के युवकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. उसका दोष सिर्फ इतना था कि उसने एक पार्टी में खाने को छू दिया था. मृतक देवराज अनुरागी को आरोपी भूरा सोनी और संतोष पाल ने बुलाया था. दोनों ने पार्टी के बाद छत्तरपुर जिले के किशनपुर गांव में देवराज को साफ-सफाई के लिए बुलाया था. यह गांव राजधानी भोपाल से 450 किलोमीटर दूर है. साथ ही उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी शराब के नशे में धुत थे.
हत्या और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
स्थानीय थाना पुलिस ने बताया कि देवराज अनुरागी पार्टी के दौरान खुद से खाना निकालने लगा. इससे नाराज सोनी और पाल से उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. दोनों के खिलाफ हत्या और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तरपुर एसपी सचिन शर्मा ने कहा है कि आरोपी छोटे खेती करता है. वहीं, भूरा का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है.