पन्ना के किसान लखन को लीज के खेत पर 60 लाख की कीमत का हीरा मिला है.
10×10 की जमीन जिसे किसान ने 200 रुपए लीज पर लिया था, उसने लखन की किस्मत चमका दी. लखन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. लखन कुछ बड़ा तो नहीं करेंगे, बस बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 9, 2020, 1:18 PM IST
लखन के मुताबिक, उन्होंने यहां 10×10 की जमीन को 200 रुपए लीज पर लिया था. एक महीने पहले उस पर काम शुरू किया और किस्मत बदल गई. लखन को यहां काम करते-करते एक अजीब सा कंकड़ दिखाई दिया. उन्होंने जब उसे साफ किया तो वह चमकने लगा. पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन बाद में जब उसे कलेक्टर ऑफिस ले जाया गया तब जाकर सच्चाई का पता चला.
बच्चों को पढ़ाएंगे लखन
किस्मत बदलने की बात पर लखन का कहना है कि मैं इस पल को भूल नहीं पाऊंगा. मैं इस पैसे से अपने चारों बच्चों को पढ़ाऊंगा. गौरतलब है कि लखन पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क से विस्थापित हैं. हीरे से मिले पैसों से उन्होंने नई बाइक खरीदी है. उनका इरादा अभी इसी जमीन पर कुछ महीने और काम करने का है.