अनकंट्रोल क्राइम: 12 घंटे के अंदर तीन मर्डर, सुबह घरेलू कलह में, दोपहर जादू-टोना की शक पर, तो रात में रंजिशन युवक की हत्या

अनकंट्रोल क्राइम: 12 घंटे के अंदर तीन मर्डर, सुबह घरेलू कलह में, दोपहर जादू-टोना की शक पर, तो रात में रंजिशन युवक की हत्या


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Three Murders Within 12 Hours In Jabalpur, Morning Ruckus, Suspicion Of Witchcraft In The Afternoon, Murder Of Young Man In The Night

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हत्या के बाद पुलिस जांच करते हुए

  • पुलिस ने दो वारदातों में आरोपियों को गिरफ्तार किया, तो एक प्रकरण अब तक अनसुलझा

जिले में गुरुवार को 12 घंटे में तीन हत्याओं से सनसनी फैल गई। सुबह पाटन में 70 वर्षीय वृद्धा और दोपहर में पनागर में 80 वर्षीय वृद्धा की हत्या कर दी गई थी। वहीं रात 10 बजे के लगभग 25 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। युवक ऑटो ड्राइवर था और उसे मारने वाला भी ऑटो ड्राइवर है। दोनों में छह दिन पहले मोहल्ले की एक लड़की की छेड़खानी को लेकर विवाद हुआ था। गोहलपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
10 दिन में सात हत्याएं हुईं

  • 03 दिसंबर को विजय नगर में जीरो डिग्री में झाड़ियों में 17 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी गई। वह तीन को निकला था।
  • 04 दिसंबर को कोतवाली में अधिवक्ता ने संदेह करने वाली पत्नी के सिर पर डंबल मारकर हत्या कर दी।
  • 05 दिसंबर को बेलखेड़ा के पावला गांव में रेत खनन के वर्चस्व में हाईवा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
  • 07 दिसंबर को गोरखपुर में लापता रजिस्ट्रार गौरव की हत्या कर छिपाई गई लाश उसके सहकर्मी के फ्लैट में मिली।
  • 08 दिसंबर को पाटन में 75 वर्षीय व पनागर में 80 वर्षीय वृद्धा और गोहलपुर में 25 वर्षीय युवक की हत्या।
रोहित साहू की घायल हालत की फोटो

रोहित साहू की घायल हालत की फोटो

अभद्र कमेंट से शुरू हुआ विवाद
गोहलपुर सीएसपी ने बताया कि रद्दी चौकी निवासी रोहित साहू (25) ऑटो चलाता है। गोहलपुर बस्ती नंबर दो निवासी जमील खान के परिवार से उसके अच्छे ताल्लुक थे। वह जमील की बेटी को अपनी मुंहबोली बहन मानता था। मुंहबोली बहन के साथ ऑटो चलाने वाले इरशाद बाबा ने तीन दिसंबर को कुछ अभद्र कमेंट किए थे। इस पर विवाद हुआ था।
तीन दिसंबर को हुई थी मारपीट
इरशाद ने दोस्त अंशू उर्फ अनीश, निजाम व बिट्टू के साथ मिलकर युवती के 12 वर्षीय भाई समीर खान के साथ मारपीट की थी। जमील ने इस मामले में गोहलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। रोहित ने पूरे प्रकरण में मुंहबोली बहन के परिवार का साथ दिया, इस कारण इरशाद उसे चिढ़ा बैठा था। इरशाद ने साथ में ऑटो चलाने वाले शिवम कुशवाहा से रोहित का जिक्र किया था।
एफआईआर वापस लेने की बात पर हत्या
संयोग से रोहित बुधवार रात को गोहलपुर बस्ती नंबर दो में पानी टंकी के पास खड़ा था। वहीं शिवम भी पहुंच गया। उसने रोहित से इरशाद के खिलाफ दर्ज एफआईआर में समझौता कराने के लिए बोला। इस पर उनके बीच कहासुनी हो गई। तभी शिवम ने चाकू से रोहित की जांघ पर वार कर दिया। उसके जांघ की मुख्य नस कट गई। मौके पर ही अधिक रक्तस्राव हो गया। सूचना पर पहुंचा जमील रोहित को लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक देर हाे चुकी थी।
छह घंटे में गिरफ्तार कर लिया
सीएसपी गौर के मुताबिक प्रकरण में 302 भादवि का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू हुई। आरोपी शिवम कुशवाहा चारखंभा में मिल गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वारदात में प्रयुक्त चाकू जब्त करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मोंगा बाई की हत्या की फाइल फोटो

मोंगा बाई की हत्या की फाइल फोटो

पाटन हत्याकांड में नई थ्योरी सामने आई
इससे पहले बुधवार सुबह 10 बजे पाटन के नुनसर चौकी अंतर्गत जरोंद गांव में 75 वर्षीय मोंगा बाई विश्वकर्मा (75) की गला काटकर निर्दयता से हत्या कर दी गई। गला बेटा राजेंद्र उर्फ गुड्डा और बहू रेखा उर्फ अर्चना का भी कटा मिला, लेकिन दोनों जीवित हैं। दोनों का मेडिकल में इलाज चल रहा है।
अभी दोनों बयान देने लायक स्थिति में नहीं है। अब तक की छानबीन में यह जरूर सामने आया है कि मोंगा बाई अर्से से बीमार चल रही थीं। वह बिस्तर पर ही नित्यक्रिया कर देती थी। इससे बहू रेखा आजिज आ चुकी थी। इसी बात पर घर में झगड़ा होता था। इस मामले में किसने किसका गला काटा, ये रहस्य बना हुआ है।

कोराबाई की हत्या में प्रयुक्त जब्त फावड़ा

कोराबाई की हत्या में प्रयुक्त जब्त फावड़ा

शक की सूई ने हत्यारा बना दिया
पनागर के गर्दा (खमरिया) निवासी कोराबाई (80) की छोटे बेटे विश्राम ने फावड़े से गर्दन काटकर नृशंस हत्या कर दी। विश्राम को संदेह था कि झाड़फूंक करने वाली मां कोराबाई के काले जादू के चलते ही छह महीने पहले उसका बेटा बीमार पड़ा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है



Source link