Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबाद/इटारसी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कचरे में आग से उठ रहा धुआं
- जिलवानी के ट्रेंचिंग ग्राउंड के कचरे से कुबड़ाखेड़ी के लोग परेशान
इटारसी शहर के 34 वार्डों से निकला कचरा जिलवानी के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर फेंका जा रहा है। आसपास रहने वाले गांव के लोगों की समस्या इस कचरे से उठने वाले धुएं से है। कुबड़ाखेड़ी के रहवासी एवं ट्रेंचिंग ग्राउंड से लगे खेतों के किसान आठ माह धुएं से एवं बारिश के चार माह बदबू से परेशान रहते हैं। गांव के बुजुर्ग और बच्चे बीमार हाेने लगे हैं। ग्रामीण लंबे समय से ट्रेंचिंग ग्राउंड हटाए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीणाें की मांग काे अनसुना किया जा रहा है।
आंदोलन की चेतावनी
कुछ दिनाें पहले ग्रामीणाें ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर काे भी मामले की शिकायत की थी। इसके बाद कुछ दिनाें तक कचरे में आग नहीं लगाई गई। अब दाेबारा से कचरा जलाना शुरू कर दिया गया है। ग्रामीण दिनेश मेहरा ने बताया उनके गांव में करीब आधा दर्जन लाेग धुएं के कारण बीमार हाे गए हैं। अब ग्रामीण उग्र आंदाेलन करेंगे।
हाेशंगाबाद : ट्रेंचिंग ग्राउंड की जगह फाइनल नहीं
इधर, हाेशंगाबाद में ईदगाह स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पूरी तरह से भर चुका है। यहां प्रतिदिन शहर का 36 टन कचरा फेंका जा रहा है। कचरे में आग लगने से उठने वाले दूषित धुएं के कारण आसपास के रहवासी परेशान हैं। हालांकि नपा ने ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए जमीन की तलाश की है, लेकिन अब तक जमीन फाइनल नहीं हाे सकी है। नपा सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया कि डाेलरिया तहसील के एक गांव में 20 एकड़ जमीन का चयन किया जा चुका है। तहसील स्तर पर प्रक्रिया पूरी हाे चुकी है। कलेक्टर कार्यालय फाइल भेजी जा चुकी है जल्द ही जमीन फाइनल कर दी जाएगी।
ग्रामीण बोले- धुआं इतना कि खाना तक नहीं खा पा रहे
कुबड़ाखेड़ी की 70 वर्षीय महिला फूलबाई का कहना है रोटी तक नहीं खा पा रहे हैं। बदबूदार धुएं के कारण तबीयत खराब हाेती है। ग्राम के ही अनिल मेहरा कहते हैं मास्क लगाकर या गमछा लपेटकर काम करते हैं और मुंह ढंककर सोते भी हैं। ग्रामीण श्यामबाई तेकाम कहती हैं कबेलू का घर है। खिड़की, दरवाज़ा बंद करने के बाद भी गंदा धुआ अंदर आ रहा है। छोटे बच्चों की बीमारी का डर बना रहता है।
नपा नहीं जला रही कचरा
इटारसी नपा ने यहां कचरा निपटान और बाउंड्री वॉल बनाने की योजना प्रस्तावित की है। कचरा सफाई कर्मी नहीं जला रहे हैं। उन्हें स्पष्ट मना कर के रखा है। आशंका है कि पन्नी बीनने वाले या अन्य लोग कचरे में आग लगाते होंगे।
आरके तिवारी, हेल्थ इंस्पेक्टर नपा