मिलावट के खिलाफ जंग: मिलावट खोरी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने की कार्यवाही, मिलावटी सीमेंट की बोरी की दो कंपनियों से जप्त किया नकली सीमेंट

मिलावट के खिलाफ जंग: मिलावट खोरी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने की कार्यवाही, मिलावटी सीमेंट की बोरी की दो कंपनियों से जप्त किया नकली सीमेंट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Crime Branch Takes Action Against Adulterated Khory, Fake Cement Seized From Two Companies Of Adulterated Cement Sack

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिलावट खोरी के खिलाफ जंग लड़ने का निर्देश दिया है। उसके बाद से सभी एजेंसियां मिलावट खोरी के खिलाफ जंग लड़ने में तत्पर हो गई है। वहीं भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस भी तत्पर है और मामले में जुट गई है। बता दें कि क्राइम ब्रांच पुलिस भोपाल के सूखी सेवनिया क्षेत्र में दो सीमेंट बनाने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की है। यह कंपनियां नामी कंपनियों के नाम पर सीमेंट बनाकर और मार्केट में बेचने का काम करती थीं। इनके खिलाफ कॉपीराइट ट्रेडमार्क एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।

900 बोरी सीमेंट की क्राइम ब्रांच ने की जब्त

एएसपी क्राइम गोपाल धाकड़ ने बताया कि सूचना मिली थी कि भोपाल में नकली सीमेंट की फैक्ट्री चल रही है। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की तरफ से भी शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अल्ट्राट्रेक के नाम भोपाल में नकली सीमेंट फैक्ट्री संचालित हो रही हैं। उसी आधार पर टीम बनाकर तस्दीक कराई गई। सूचना सही पाई गई। आज दो जगह क्राइम ब्रांच की टीम ने सूखी सेवनियां थाना क्षेत्र में रेड की। भिन्न-भिन्न कंपनियों की बोरियां खरीदकर उसमें नकली सीमेंट भरते हैं। नकली ब्रांड की 900 बोरियां जप्त की गई है और इन कंपनियों के मैनेजर और वर्करों को भी हिरासत में लिया गया है। इन पर और कंपनियों के मालिक पर भी कार्यवाही की जाएगी।

निजी बड़ी कंपनियों के बोरियों पर लगे थे सील

बता दें कि जिन फैक्ट्री पर्क क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही की है। उन फैक्ट्रियों में नकली सीमेंट बोरी में रखते थे। वह बोरिया भी पाई गई हैं और भरी हुई 900 बोरियां अतिरिक्त पाई गई हैं। जिसमें सीमेंट बनाने वाली ब्रांडेड कंपनियों के नाम और सील लगे हुए थे। हालांकि अभी भी मामले में कार्यवाही जारी है और भी खुलासे होने की संभावना है।

मिलावट के खिलाफ लगातार चल रही है कार्यवाही

मिलावट के खिलाफ इससे पहले भी दीपावली के समय खाद विभाग और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही सामने आई थी। जिसमें लगभग क्राइम ब्रांच की टीम ने 120 क्विंटल मावा जब्त किया था वही नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर भी कार्यवाही की थी।



Source link