विकराल होता कोरोना: जबलपुर में स्वस्थ होने वालों से अधिक नए संक्रमित, रिकवरी रेट भी कम हुआ, 1501 सैंपलों की आई रिपोर्ट

विकराल होता कोरोना: जबलपुर में स्वस्थ होने वालों से अधिक नए संक्रमित, रिकवरी रेट भी कम हुआ, 1501 सैंपलों की आई रिपोर्ट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • In Jabalpur, New Infected More Than Healthy People, Recovery Rate Also Reduced, Report Of 1501 Samples

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक

जिले में गुरुवार को 1501 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 52 पॉजिटिव सामने आए। स्वस्थ होने वालों की संख्या महज 30 रही। संक्रमित से कम स्वस्थ होने वालों की संख्या के चलते जिले की रिकवरी रेट में गिरावट दर्ज की गई। रिकवरी रेट बुधवार को 95.42 था, जो गुरुवार को गिरकर 95.28 प्रतिशत पर पहुंच गया।

जिले में दिसंबर के 10 दिनों में कोरोना का ये है ग्राफ
कुल सैंपल जांचे 13857
कुल संक्रमित मरीज 412
कुल स्वस्थ्य हुए मरीज 506
कोरोना से मृत 03
कुल कंटेनमेंट जोन 43

स्वस्थ होने वालों की संख्या 14 हजार पार
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि पिछले दो दिनों में कोरोना के कुल 97 नए मामले सामने आए। वहीं, कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 80 रही। कुल संक्रमितों की संख्या 14 हजार 703 पहुंच गई, जबकि कोरोना को हराने वालों की संख्या 14 हजार 10 हो गई है। गुरुवार को भी 1538 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए।

दो दिन में मौत नहीं
राहत की बात ये है कि जिले में कोरोना से दो दिनों में कोई मौत नहीं हुई। कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 228 है। एक्टिव केस जिले में 465 हैं। वहीं, सस्पेक्टेड लोगों की संख्या 807 है। संस्थागत और होम क्वैरंटीन में कुल 1563 है। होम आइसोलेशन में 252 लोग हैं। अब तक जिले में 2.23 लाख सैंपल की जांच हो चुकी है। प्रति 10 लाख पर 80 हजार 450 लोगों का सैंपल लिया गया है।



Source link