वेबिनार: सोशल मीडिया पर बच्चों और पेरेंट्स के सवालों का जवाब दे रहे केंद्रीय शिक्षा मंत्री, बोर्ड और नीट, जेईई जैसी परीक्षाओं से जुड़ें सवाल पूछ सकेंगे स्टूडेंट्स

वेबिनार: सोशल मीडिया पर बच्चों और पेरेंट्स के सवालों का जवाब दे रहे केंद्रीय शिक्षा मंत्री, बोर्ड और नीट, जेईई जैसी परीक्षाओं से जुड़ें सवाल पूछ सकेंगे स्टूडेंट्स


  • Hindi News
  • Career
  • Union Education Minister Interacts With Studemnts,parents And Teachers Thorugh Live Webinar, Students Will Be Able To Ask Questions Related To Examinations Like Board Exam, JEE And Neet Ect.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक आज सोशल मीडिया के जरिए स्टूडेंट्स,पेरेंट्स और टीचर्स से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि ” हमारे देश में अमेरिकी आबादी से ज्यादा 33 करोड़ स्टूडेंट्स है। ऐसे में हमने कोरोना काल में पढ़ाई जारी रखने के लिए कई ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू किए हैं।

परीक्षाओं से जुड़े सवाल पूछ रहे स्टूडेंट्स

लाइव इंटेरैक्शन के दौरान शिक्षा मंत्री ने पीएम मोदी के बयान को दोहराते हुए कहा कि ‘रीड करेंगे तो लीड करेंगे।’ इस लाइव सेशन के जरिए स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं की तारीख, प्रैक्टिल एग्जाम की डेट्स, एग्जाम मोड, नीट, जेईई मेन और एडवांस आदि से जुड़ें कई तरह से सवाल पूछ रहे हैं। शिक्षा मंत्री गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 को सुबह 10 बजे से अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाइव इंटेरैक्शन के लिए उपलब्ध हैं। इस दौरान शिक्षा मंत्री देश भर के छात्रों, शिक्षकों और पेरेंट्स के सवालों का लाइव जवाब दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर देंगे जवाब

शिक्षा मंत्री के साथ इस लाइव इंटेरैक्शन के दौरान स्टूडेंट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैशटैग #EducationMinisterGoesLive को फॉलो करते हुए बोर्ड परीक्षाओं और नीट, जेईई जैसी परीक्षाओं से जुड़ें अपने डाउट्स क्लियर कर सकते हैं। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण पढ़ाई को हुए नुकसान, लेट शुरू हुए एकेडमिक सेशन, एग्जाम मोड और तारीखों को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को लेकर शिक्षा मंत्री सभी सवालों के जवाब दे सकते हैं।



Source link