- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- The Airport Arrived With The Ticket And ID In The Name Of Another, Going To Hyderabad Was Caught
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
ग्वालियर से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट में एक संदिग्ध युवक को सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ा है। युवक के पास जो आईडी थी उससे फोटो मैच नहीं हो रहा था। जब पड़ताल की तो पता लगा कि यह टिकट और आईडी किसी और की है। तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर महाराजपुरा थाना पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी फ्लाइट में घूमने की चाह रखता था और उसकी यही चाह उसे हवालात तक ले गई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार सुबह ग्वालियर एयरपोर्ट से ग्वालियर से हैदराबाद के लिए स्पाइस जैट की फ्लाइट जानी थी। तभी एक युवक एयरपोर्ट पर फ्लाइट का टिकट लेकर अंदर तक आ पहुंचा। जब सीआईएसएफ के इंचार्ज अवधमनी शर्मा यात्रियों की जांच कर रहे थे तो इस युवक पर नजर पड़ी। उसका टिकट और आईडी मांगी और जांच की तो उसमें फोटो मैच ही नहीं कर रहा था। इस पर तत्काल उसे निगरानी में लेकर पूछताछ शुरू की। पकड़े गए युवक की पहचान महेश कुमार चौरसिया पुत्र मोहन सिंह निवासी 10 बिलौआ आंतरी के रूप में हुई है, जबकि उसके हाथ में टिकट किसी चन्द्र प्रकाश शर्मा के नाम पर था। जिसे वह जानता तक नहीं है। ऐसा आरोपी का कहना है। पहली ही नजर में मामला धोखाधड़ी का लगने पर तत्काल उसे महाराजपुरा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
अंदर तक पहुंच गया, फ्लाइट में घूमना था
पकड़ा गया आरोपी फ्लाइट में घूमना चाहता था। उसकी यही चाह उसे एयरपोर्ट के अंदर तक ले आई। पर अपने आप में यह बहुत बड़ा सवाल भी खड़ा करता है। ऐसे तो कोई भी एक फर्जी टिकट करवाकर अंदर आकर कोई भी वारदात को अंजाम दे सकता है।