शिक्षक ने की धोखाधड़ी: डॉक्टर को घर और अस्पताल के लिए प्लॉट दिखाकर 35 लाख रुपए ठगे, आम सूचना से खुला राज

शिक्षक ने की धोखाधड़ी: डॉक्टर को घर और अस्पताल के लिए प्लॉट दिखाकर 35 लाख रुपए ठगे, आम सूचना से खुला राज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • 35 Lakh Rupees Cheated By Showing Doctor A Plot For Home And Hospital, Secret Revealed From General Information

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • झांसी रोड पारस विहार में दिखाया गया था प्लॉट

एक डॉक्टर को घर और अस्पताल के लिए प्लॉट दिखाकर शासकीय शिक्षक ने 35 लाख रुपए ले लिए। जब प्लॉट की रजिस्ट्री से पहले आम सूचना अखबारों में छपवाई तो प्लॉट के कई दावेदार खड़े हो गए। इस पर डॉक्टर ने अपने रुपए वापस मांगे, लेकिन आरोपी शिक्षक मुकर गया। घटना की शिकायत गोला का मंदिर थाना में की है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

गोला का मंदिर थानाक्षेत्र स्थित पिंटो पार्क निवासी राजेन्द्र पाल सिंह सेंगर डॉक्टर हैं। कुछ समय पूर्व उन्होंने अपने लिए एक अच्छी जगह बड़ा मकान और अस्पताल बनाने की इच्छा पड़ोस में रहने वाले शिवकुमार भदौरिया से जताई थी। शिवकुमार शिक्षक हैं। उन्होंने झांसी रोड पर पारस विहार में एक प्लॉट बताया था। किसी राजेन्द्र अग्रवाल के नाम उसे बताया था। इसके बाद डॉक्टर के घर पर ही बैठकर पूरा एग्रीमेंट किया 35 लाख रुपए ले लिए। पांच लाख रुपए रजिस्ट्री के समय लेना थे। इस मामले में अभी कुछ दिन पहले राजेन्द्र पाल सिंह ने रजिस्ट्री से पहले न्यूज पेपर में प्लॉट के संबंध में आम सूचना निकलवाई। आम सूचना छपते ही प्लॉट के कई दावेदार खड़े हो गए। इस पर डॉक्टर ने शिक्षक से अपने रुपए वापस मांगे, लेकिन शिक्षक ने देने से मना कर दिया। डॉक्टर और उनके बीच झगड़ा भी हुआ। आखिर में राजेन्द्र पाल सिंह ने समाज के लोगों को भी बैठाया, लेकिन कुछ रूपए लौटाने के बाद शिवकुमार फिर पलट गया। तंग आकर पीड़ित ने मामले की शिकायत गोला का मंदिर थाना में की है क्योंकि सारा लेन देन उनके पिंटो पार्क स्थित घर पर हुआ था। पुलिस ने जांच के बाद शिवकुमार भदौरिया पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।



Source link