फिलहाल कांग्रेस में संगठन के स्तर पर बदलाव की अटकलों पर लगा विराम. (सांकेतिक तस्वीर)
सुधांशु त्रिपाठी ने न्यूज18 से कहा कि पार्टी का फोकस फिलहाल संगठन में फेरबदल को लेकर नहीं है. पार्टी का जोर नगरी निकाय चुनाव पर है. पूरी पार्टी एकजुट होकर नगरी निकाय चुनाव लड़ेगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 12, 2020, 10:30 PM IST
संगठन में बदलाव नहीं
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि फिलहाल कांग्रेस के संगठन में बदलाव नहीं होगा. उपचुनावों के बाद कांग्रेस का फोकस नगरी निकाय चुनाव पर है. पार्टी के सभी बड़े नेता कार्यकर्ता नगरी निकाय चुनाव में पार्टी की जीत के लिए उतरेंगे.
बीजेपी ने किया तंजछोटे शहरों के चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के मोर्चा संभालने पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि एआईसीसी के पदाधिकारियों के नगरी निकाय चुनाव को लेकर हो रहे दौरों से साफ है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ और केंद्रीय नेतृत्व के बीच वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई है. कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है.
तारीख नहीं, पर तैयारियों में जुटी कांग्रेस
बहरहाल प्रदेश में नगरी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन छोटे शहरों के चुनाव में बड़ा दम लगाना कांग्रेस पार्टी ने अभी से शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी पहले प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारियों के बीच जिलों का बंटवारा कर नगरी निकाय चुनाव की जिम्मेदारी सौंप चुकी है. निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक 16 से 19 दिसंबर तक प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. मुकुल वासनिक भोपाल, सागर, जबलपुर, रीवा संभाग में बैठक कर नगरी निकाय चुनाव पर मंथन करेंगे. मतलब साफ है कि अब तक चुनावी फ्रेम में दिखने वाले कांग्रेस का बड़ा चेहरा कमलनाथ थे. लेकिन अब नगरी निकाय चुनाव में राष्ट्रीय नेताओं के दखल से पार्टी के अंदर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.