Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भाेपाल17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वाल्मी के इकोलॉजिकल ऑक्सीजन पार्क में रविवार को फैमिली ने फन और एडवेंचर एक्टिविटीज में भाग लिया।
मप्र जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) के इकोलॉजिकल ऑक्सीजन पार्क में रविवार को फैमिली ने फन और एडवेंचर किया। प्रकृति के बीच कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए इवेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें फैमिली ने खूब एंजाय किया। इस एडवेंचर में गेम्स, ट्रेकिंग, वॉल क्लाइबंग और ई रिक्शा ड्राइव, एडवेंचर गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें सभी ने पार्क के अलग अलग हिस्सों के साथ ओपन जिम का इस्तेमाल किया और टेबल टेनिस भी खेला।
कार्यक्रम में बैंक के अधिकारी रूपेश वरणगांवकर, कार्यक्रम के समन्वयक योगेंद्र लाड और शेर सिंह राजपूत के साथ अन्य मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में वन, जल और पर्यावरण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई ।वाल्मी संस्थान की ओर से इकोलॉजिकल ऑक्सीजन पार्क में 14 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक नेचर गाला, वाल्मी वाला यही धूप-यही छांव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।