- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Used To Sell A Mobile Cover Of 100 Rupees In Bhopal For A Thousand; Goods Worth 8 Lakhs Seized From Number 10 Market
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल पुलिस ने 8 लाख रुपए से ज्यादा का डुप्लीकेट माल जब्त किया है।- प्रतीकात्मक फोटो
- कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर हबीबगंज पुलिस ने कार्रवाई की
भोपाल के 10 नंबर मार्केट में एप्पल कंपनी के लोगो लगाकर 100 रुपए का कवर एक हजार रुपए तक में बेच रहे थे। कवर और उस पर लोगो इतनी सफाई से बनाए गए थे कि उसके नकली होने का पता ही नहीं चलता। हबीबगंज पुलिस ने कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर मार्केट की 4 दुकानों पर दबिश लेकर इसका खुलासा किया। पुलिस ने मौके से 10 लाख रुपए का माल भी जब्त किया। इसके साथ ही चार दुकान संचालकों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हबीबगंज थाने के विवेचना अधिकारी प्रताप अलावा ने बताया कि विशाल सिंह जड़ेजा एप्पल कंपनी के मैनेजर हैं। उन्होंने कंपनी के नाम से 10 नंबर मार्केट में डुप्लीकेट माल बिकने की शिकायत की थी। जड़ेजा की शिकायत की जांच के बाद हबीबगंज पुलिस ने देर रात मार्केट की चार दुकानों पर छापे मारे। पुलिस ने यहां से 8 लाख रुपए से अधिक कीमत का डुप्लीकेट माल जब्त किया। इसमें मोबाइल फोन और आईपेड के कवर के अलावा अन्य सामान जब्त किया। यह सभी एप्पल के नाम पर बेचे जा रहे थे। पुलिस ने चार दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर की है।
इन पर कार्रवाई की
पुलिस ने गौरव गम्बानी, सारिक खान, नितिन राय और आशीष गम्बानी को आरोपी बनाया। गौरव की दुकान से 5 लाख रुपए, सारिक की दुकान से 57 हजार रुपए, नितिन राय के यहां से 1 लाख 22 हजार और आशीष गम्बानी की दुकान से 87 हजार रुपए से अधिक कीमत के माल जब्त किए।
आसली से आधी कीमत में बेचते थे
आरोपियों ने बताया कि यह कवर लोकल मेड हैं। उन्हें एक कवर 100 रुपए तक पकड़ा है, जबकि वे इसे 800 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक में बेच देते थे। एप्पल का मोबाइल फोन कवर ही करीब दो हजार रुपए तक का आता है। यह सभी इसे इससे आधी कीमत तक में बेच देते थे, इसलिए इनकी मांग ज्यादा थी।