Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपालएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बोर्न टू राइड ग्रुप के बाइकर्स।
कोरोना काल में कई एक्टिविटी बंद हो गई हैं, लेकिन एक्टिविटी लवर्स ने इसके भी तरीके निकाल लिए हैं। भोपाल का जाना-माना बोर्न टू राइड क्लब जो कोरोना से पूर्व लगातार लंबी-लंबी राइड करता था, वो कोरोना काल में लंबी तो नहीं लेकिन शहर के आसपास छोटी राइड करके अपने एक्टिविटी के शौक को पूरा कर रहा है।
क्लब द्वारा भोपाल से कैरी महादेव तक की शॉर्ट राइड की गई, जिसमें उन्होंने नेचर, एडवेंचर और टूरिज्म को एक्सप्लोर किया। क्लब के मिकी ज्ञानचंदानी ने बताया कि इस शॉर्ट राइड में 30 मेंबर्स अपनी-अपनी बाइक से गए थे। स्पॉट पर पहुंचकर सभी ने मौसम के साथ नेचर की खूबसूरती को खूब एंजॉय किया। उन्होंने बताया कि क्लब मेम्बर्स ने इस तरह की राइड लंबे समय बाद की थी, इसलिए सभी इसके लिए एक्साइटेड भी थे।