Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चोरी के प्रकरण में कनेक्शन काटने की कार्रवाई करता बिजली कंपनी कर्मचारी।
- रविवार को बिजली कंपनी की आठ टीमों ने की शहर में कार्रवाई
बिजली कंपनी की 8 टीमों ने रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर 67 कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे प्रकरण जिनमें पहले चोरी का केस बन चुका है और क्षतिपूर्ति राशि जमा करने के आदेश संबंधितों को दिए गए थे लेकिन इसके बाद भी राशि जमा नहीं की गई। ऐसे बिजली कनेक्शनों को रविवार को काटा गया। कुछ प्रकरणों में लोक अदालत में बिजली बिल जमा करने को लेकर समझौता हुआ था। लेकिन ऐसे प्रकरणों में बिल जमा नहीं किया गया। ऐसे बिजली कनेक्शन भी टीम ने काट दिए है। एई शुभम् त्यागी ने बताया कि आठों टीम रविवार को दिन भर शहर के विभिन्न इलाकों में घूमती रहीं। शहर के तिलकगंज, राधा तिराहा, सुभाष नगर, मकरोनिया और धर्मश्री क्षेत्रों में कनेक्शन काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार से ऐसे प्रकरण जिनके बिल लंबे समय से लंबित हैं, जमा नहीं किए जा रहे हैं। उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। कंपनी को अपना राजस्व घाटा कम करना है। इस संबंध में अब बड़े कंज्यूमर पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।