CCTV में कैद चोर: मास्क पहनकर आया चोर उड़ा ले गया पांच लाख, थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरी

CCTV में कैद चोर: मास्क पहनकर आया चोर उड़ा ले गया पांच लाख, थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Thief Who Came Wearing A Mask Was Blown Away By Five Lakhs, Stolen Just 500 Meters From The Police Station

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सयोगितागंज थाना क्षेत्र की इस दुकान में हुई चोरी। 

संयोगितागंज थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर एक मिठाई की दुकान में देर रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। दुकान की शटर को उचका कर चोर अंदर घुसे और दुकान में रखे पांच लाख नकद ले उड़े। चोर CCTV में कैद हो गया है। घटना छावनी चौराहे के समीप श्रीनाथ स्वीट की है, जहां शनिवार रात चोरों ने धावा बोला। सुबह जब दुकान मालिक हेमराज पुरोहित पहुंचे तब उन्हें दुकान का शटर उचका हुआ मिला। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पांच लाख नकद गायब थे। पुरोहित ने CCTV कैमरे के फुटेज खंगाले जिसमें सुबह 5 बजे करीब एक युवक मास्क लगाकर दुकान के अंदर जाते हुए दिखाई दिया है। इसके बाद उन्होंने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।



Source link