इंदौर में युवतियों का ढिशुम-ढिशुम: बीच सड़क में तीन युवतियों ने एक को पीटा, बाल खींचे, लात-घूसे चलाए, वीडियो वायरल

इंदौर में युवतियों का ढिशुम-ढिशुम: बीच सड़क में तीन युवतियों ने एक को पीटा, बाल खींचे, लात-घूसे चलाए, वीडियो वायरल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Three Young Women Surrounded And Pulled The Young Woman’s Hair, Then Grabbed And Showered Kick punches, Abuses

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर2 घंटे पहले

वीडियो 56 दुकान के सामने का बताया जा रहा है। यहां पर तीन युवतियों ने एक युवती को जमकर पीटा।

शहर में कुछ युवतियों के विवाद वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तीन युवतियां एक युवती पर जमकर लात घूसे चला रही हैं। पूरे वीडियो में एक-दूसरे को जमकर अपशब्द भी कहे जा रहे हैं। मामला अभी पुलिस तक नहीं पहुंचा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच की बात कह रही है।

शहर के तुकोगंज थाना स्थित 56 दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवतियां एक युवती पर लात घूसे बरसा रही हैं। वीडियो देखकर लग रहा है कि सभी एक-दूसरे से परिचित हैं और किसी बात को लेकर इनमें विवाद हुआ है। विवाद के बाद तीनों ने मिलकर साथी युवती को पीट दिया।

युवती गालियां देते हुए पिटाई कर रही थीं।

पुलिस के अनुसार युवतियों का विवाद गीता भवन स्थित चौराहे पर 7 दिसंबर को हुआ था, जिसके बाद 10 तारीख को दोनों पक्ष की युवतियां एक बार फिर 56 दुकान पर आमने-सामने हुईं। यहां बातों से शुरू हुआ विवाद लात-घूसों तक पहुंच गया। ये एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसाते हुए दिखाई दे रही हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि वीडियो यदि 10 तारीख का है, तो उसे 14 तारीख को वायरल क्यों किया जा रहा है, इसकी जांच की जा रही है। हालांकि किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है।



Source link