चोरी करते समय मौत: भोपाल में रेलवे की केबल चुराते समय करंट से चोर झुलसा; साथी छोड़कर भाग गए थे, एक महीने बाद मामला दर्ज हुआ

चोरी करते समय मौत: भोपाल में रेलवे की केबल चुराते समय करंट से चोर झुलसा; साथी छोड़कर भाग गए थे, एक महीने बाद मामला दर्ज हुआ


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मिसरोद स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लगे बिजली के खंबे से केबल चोरी करते समय मनोज की करंट लगने से मौत हो गई थी।

  • पुलिस की गलती से एक महीने तक केस डायरी यहां-वहां भटकती रही

रेलवे की केबल चुराने के लिए खंबे पर चढ़ा एक चोर करंट लगने से खंबे पर चिपक गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। उसे उसके ही साथियों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी मौत के बाद हमीदिया पुलिस चौकी से मामला रायसेन भेज दिया गया। इसके बाद घटना स्थल को लेकर केस डायरी यहां-वहां भटकती रही। करीब एक महीने बाद मिसरोद थाने में मामला दर्ज हुआ।

मिसरोद पुलिस के अनुसार मंडीदीप में रहने वाला 28 साल का मनोज कहर पिता राजू कहर चोर था। वह गत 14 नंवबर की रात अपने दो साथियों के साथ मिसरोद इलाके में रेलवे की केबल चुराने के लिए आया था। शीतल हाइट्स के पास मनोज खंबे पर चढ़ गया, जबकि उसके दोनों साथी रेलवे पटरी के यहां खड़े होकर नजर रखने लगे।

वह खंबे पर चढ़कर केबल काटने लगा। इसी दौरान करंट लगने के कारण वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया। दोनों साथी चोरों ने उसे देर रात हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया और वहां से भाग गए। इधर इलाज के दौरान 15 नवंबर को उसकी मौत हो गई।

मंडीदीप चला गया था मामला

पुलिस के अनुसार हमीदिया अस्पताल में स्थित चौकी ने घटना स्थल मंडीदीप थाने का मानते हुए मर्ग डायरी एसपी रायसेन के माध्यम से मंडीदीप थाने के लिए भेजी थी। डायरी जब मंडीदीप थाने पहुंची, तो वहां की पुलिस को पता चला कि घटना स्थल मिसरोद थाने का है। इसके बाद मंडीदीप ने वापस मर्ग डायरी मिसरोद थाने भेजी। डायरी मिलने के बाद मिसरोद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

अब चोरी का मामला भी दर्ज

इधर, चोरी के प्रयास का पता चलने के बाद रेलवे पुलिस ने मनोज और उसके साथियों पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि दूसरे की तलाश की जा रही है।



Source link