ड्रग आंटी के बेटे का कनेक्शन: पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बोले – नेताओं के साथ कोई भी फोटो खिंचवा लेता है, उन्हें नहीं पता होता कौन अच्छा कौन बुरा

ड्रग आंटी के बेटे का कनेक्शन: पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बोले – नेताओं के साथ कोई भी फोटो खिंचवा लेता है, उन्हें नहीं पता होता कौन अच्छा कौन बुरा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान किसान बिल के संबंध में बैठक करने इंदौर पहुंचे।

फोटो तो आरोपी के किसी के साथ भी हो सकते हैं, क्योंकि नेता एक सामाजिक जीवन जीता है, इस दौरान कई ऐसे लोग भी उनके साथ फोटो या तस्वीरें ले लेते हैं जो अपराधी तत्व के होते हैं। नेताओं के साथ कोई भी खड़े होकर फट से मोबाइल में सेल्फी ले लेता है या फोटो खींचा लेता है। अब मैं यहां खड़ा हूं, जितने लोग यहां खड़े हैं, मुझे थोड़ी पता है कि कौन सा व्यक्ति अपराधी तत्व का है। मुझे नहीं लगता की बीजेपी से इनका कनेक्शन नहीं हो सकता है। यह बात भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस द्वारा जारी की गई ड्रग वाली आंटी के बेटे के साथ भाजपा नेताओं के फोटो काे लेकर कही।

किसान आंदोलन के बीच भाजपा भी मैदान में उतरने का मन बना चुकी है। बूथ स्तर से लेकर मंडल अध्यक्ष तक की इकाइयों के साथ प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा 2 दिन आयोजन कर नए कृषि विधेयक की विशेषता किसानों को समझाने के लिए उनके बीच जाएगी। सोमवार को इंदौर में प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंदौर में 15 दिसंबर को किसानों को कृषि विधेयक की जानकारी देने के बाद 16 दिसंबर को किसानों के साथ भाजपा कार्यकर्ता रैली के रूप में दशहरा मैदान पहुंचेंगे, जहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ आयोजन होगा।

बिल किसान हितैषी, कुछ लोग भ्रम फैला रहे

नए कृषि विधेयक को किसान हितैषी बताते हुए चौहान ने कहा कि कुछ लोग किसानों को गलत जानकारी देकर भड़का रहे हैं, जबकि कृषि विधेयक पूरी तरह से किसानों को फायदा पहुंचाने वाला है। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश में एंटी माफिया अभियान के तहत हो रही कार्रवाई पर चौहान ने स्थानीय प्रशासन की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि समाज विरोधी लोगों के खिलाफ सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार सख्त रुख अपना रहे हैं। प्रशासन की कार्रवाई भी सराहनीय है।

नाम बदलने में कोई बुराई नहीं
साथ ही देश में अन्य जगहों के नाम बदलने को लेकर कहा – जहां आवश्यकता हो, वहां पर नाम बदले जा सकते हैं। जैसे महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर कर दिया गया। संभाजी भारत के मूल थे और औरंगजेब भारत के बाहर से आए थे। देश हित में स्थानीय लोगों के नाम रखना या कम से कम उन लोगों के नाम, जिनका इस देश की मिट्टी से जुड़ाव रहा है। देश के लिए जिन्होंने कुछ किया है, ऐसे लोगों पर देश के कुछ जगहों के नाम रखने में कोई बुराई नहीं है।

बड़े नेता कृषि कानून के फायदे किसानों को बताएंगे

कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कहा – भाजपा ने किसानों के भ्रम को दूर करने के लिए मेगा प्लान बनाया है। कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर के मुताबिक पार्टी प्रदेश के संभागों में किसान सम्मेलन करने जा रही है। इन सभी सम्मेलनों में पार्टी के बड़े नेता कृषि कानून के फायदे किसानों को बताएंगे। इतना ही नहीं उषा ठाकुर ने आंदोलन को लेकर कहा – पंजाब और हरियाणा में उच्च कोटि के दलाल सुनियोजित तरीके से आंदोलन को चला रहे हैं, लेकिन झूठ का षड्यंत्र ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा। वामपंथी सोच और टुकड़े-टुकड़े गैंग किसान आंदोलन में समाहित हो गई और किसानों का फायदा उठाने की कोशिश की जा रही है।



Source link