न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 12 रन से हराया (@BLACKCAPS/Twitter)
न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज (New Zealand vs West Indies) को एक पारी और 12 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में ‘क्लीन स्वीप’ कर लिया. इसी के साथ न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के समकक्ष शीर्ष पर भी पहुंच गई.
वेस्टइंडीज टीम 317 रन पर आउट हो गई जो इस सीरीज में उसका सर्वोच्च स्कोर था. बारिश के कारण खेल थोड़ी देर से शुरू हुआ, लेकिन न्यूजीलैंड ने सकारात्मक शुरुआत की. वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर दिन में चौथे ओवर में आउट हो गए. होल्डर ने 61 रन बनाए और जोशुआ डा सिल्वा के साथ 82 रन की साझेदारी भी की.
विराट-अनुष्का ने टॉप 25 ग्लोबल इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स की लिस्ट में बनाई जगह
उन्हें टिम साउदी ने बोल्ड किया. अलजारी जोसेफ ने दो छक्के और तीन चौके समेत 24 रन बनाए, लेकिन साउदी की गेंद पर विकेटकीपर बी जे वाटलिंग को कैच दे बैठे. साउदी का यह मैच में सातवां विकेट था और उनके कुल 296 विकेट हो गए हैं.INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का ऐलान, हेनरिक्स को मिली जगह, एबॉट हुए बाहर
वह न्यूजीलैंड के लिए 300 टेस्ट विकेट लेने वाले रिचर्ड हेडली और डेनियल विटोरी के बाद तीसरे गेंदबाज बनने की दहलीज पर हैं. टेस्ट क्रिकेटमें पदार्पण करने वाले विकेटकीपर डा सिल्वा ने 77 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन नील वेगनेर की गेंद पर आउट हो गए.
Kyle Jamieson was named Gillette Player of the Test Series against @windiescricket. Jamieson took 11 wickets at an average of 13.09 during the series. @sumostevenson loving his work on @sparknzsport #NZvWI pic.twitter.com/Iw2kiyuDaJ
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 14, 2020
🏅 Personal highest scores for Henry Nicholls and Neil Wagner☝️ Five-fors for Tim Southee and Kyle Jamieson👏 A maiden Test fifty for Joshua Da Silva🏆 Back-to-back innings wins to take the seriesRead the report from the second #NZvWI Test 👇
— ICC (@ICC) December 14, 2020
आखिरी बल्लेबाज शेनोन गैब्रियल को वेगनेर ने खाता खोले बिना बोल्ड कर दिया. इस जीत से न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया के समान 116 अंक हो गए हैं, जो टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में भी न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आ गई.