Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
राजगढ़8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सुधारने विभागीय कार्ययोजनाओं की डीईओ बीएस बिसौरिया ने प्रस्तुति दी, इस दौरान जिलेभर के स्कूल प्राचार्य से शत-प्रतिशत रिजल्ट लाने जोर दिया है। स्कूलों में आधारभूत सभी भौतिक सुविधा देने अभियान चलाने के लिए कहा है। वहीं सप्ताहभर के अंदर सभी स्कूलों की पुताई करने के लिए भी कहा है। इस दौरान कलेक्टर ने सभी प्राचार्य से शैक्षणिक गुणवत्ता एवं कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधार पर चर्चा भी की है। शालाओं में किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य, कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधार की योजना, स्काउट, जूनियर रेडक्रास, पर्यावरण, ओजस यूथ क्लब, लाइफ स्किल गतिविधियों, पुस्तकालय, प्रयोगशाला को व्यवस्थित व नियमित उपयोग, कर्मचारियों के स्वत्वों का समय सीमा में निराकरण तथा सीएम हेल्पलाइन के संबंध में चर्चा की गई।
शालाओं की भूमि का सीमांकन भूमि शाला के नाम दर्ज करना, अतिक्रमण हटावाने, मनरेगा से बाउंड्रीवॉल निर्माण, मैदान समतलीकरण, एप्रोच रोड़ का निर्माण कार्यों पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर जिपं सीईओ केदारसिंह, डीपीसी वीएस राठौर, मनीष शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।