बड़ी चुनौती: वोटर लिस्ट में 19 दिन में जुड़े 650 नाम, एसडीएम बोले-काम की रफ्तार बढ़ाओ

बड़ी चुनौती: वोटर लिस्ट में 19 दिन में जुड़े 650 नाम, एसडीएम बोले-काम की रफ्तार बढ़ाओ


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बीएलओ की बैठक लेते एसडीएम और निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी।

  • 11 दिन में वोटर लिस्ट में 6 हजार नाम जोड़ने का टारगेट

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा और लोकसभा की वोटर लिस्ट अपडेट की जा रही है। इसके लिए शहर के सभी मतदान केंद्रों पर वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम चल रहा है। 25 नवंबर से शुरू हुआ काम 24 दिसंबर तक चलना है। लेकिन 19 दिन में वोटर लिस्ट में महज 650 नाम ही जुड़ पाए हैं।

अगले 11 दिन में 6 हजार मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जाना हैं। यह टारगेट पूरा हो इसे लेकर रविवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अभिषेक गेहलोत एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रेमशंकर पटेल ने बीएलओ और सुपरवाइजर की बैठक ली।

पुराने कलेक्टोरेट के सभागृह में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि अभी तक जो काम हुआ है उसमें बहुत कम मतदाताओं के नाम बहुत कम जुड़ पाए हैं। ऐसे में आप अपने काम की रफ्तार बढ़ाओ। मतदान केंद्र पर बैठने के बाद सुबह एवं शाम लोगों के घरों पर जाकर नाम जोड़ो ताकि टारगेट के अनुरूप वोटर लिस्ट अपडेट हो सके। इसके बाद सभी बीएलओ को टारगेट दिए हैं।

साथ ही उनसे पूरा करने के आदेश जारी किए। ट्रेनिंग तीन सत्रों में हुई। इस मौके पर रतलाम सिटी निर्वाचन पर्यवेक्षक सुधांशु पुरोहित मौजूद थे।

बीएलओ ने मांगे मास्क, एसडीएम ने तुरंत उपलब्ध कराए

बैठक में बीएलओ ने कहा कि कोरोना के बीच हम काम कर रहे हैं लेकिन हमारे पास मास्क ही नहीं हैं। वहीं पुराने ऑफिस में डॉक्यूमेंट जमा कराने की व्यवस्था की जाए। इस पर एसडीएम ने दोनों ही मांगें तुरंत मान ली और मास्क मंगाकर सभी बीएलओ को दो-दो मास्क दिए।

12 बीएलओ को नोटिस : बैठक में गैर-हाजिर रहने वाले 12 बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं। इनसे पूछा है कि आखिर आप बैठक में उपस्थित क्यों नहीं हुए। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि सभी मतदान केंद्रों पर वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम चल रहा है।



Source link