Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जसवाड़ी रोड स्थित एक होटल में चोरी करने आए बदमाश बच्चे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। हालांकि अब तक इनका पता नहीं चल पाया है।
जसवाड़ी रोड स्थित होटल में आयोजित विवाह समारोह में शनिवार शाम 7.30 बजे 12 से 14 साल उम्र का नाबालिग बालक शादी समारोह में सूट-बूट में बिन बुलाए मेहमान बनकर आया। दो घंटे तक दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजन के सामने मेहमान बनने का नाटक किया। कई लोगों ने उसे देखा भी, लेकिन यकीन नहीं हो रहा था कि बालक देखते ही देखते चोरी को अंजाम दे देगा।
रात 9.23 बजे दूल्हे की माता ने स्टेज से होते हुए सामने कुर्सियों की तरफ बढ़ी। हाथ में बैग लिए उन्हें काफी देर हो चुकी थी। बैग में करीब सवा से डेढ़ लाख रुपए नकद के लिफाफे और एक लाख रुपए तक के सोना-चांदी की ज्वेलरी रखी होगी। दूल्हे की मां ने सोचा भी नहीं था कि कुर्सी पर बैग रखते ही गायब हो जाएगा।
शहर में आयोजित विवाह समारोह में इस तरह की वारदात पहली बार नहीं हुई है। हू-ब-हू ऐसी ही वारदात हर साल हो रही है। इससे पहले आनंद नगर स्थित परिसर में 28 जनवरी 17, 1 दिसंबर 17, जसवाड़ी रोड स्थित गार्डन में 5 दिसंबर 19, रामनगर में 16 फरवरी 17 व फिर जसवाड़ी स्थित होटल में 12 दिसंबर 20 को। अब तक की लगभग सभी चोरियों में तरीका वहीं पुराना, वहीं परिसर-होटल, स्टेज भी वही। सिर्फ दूल्हा-दुल्हन और आरोपियों के किरदार में बदलाव हुआ है। पुलिस हमेशा की तरह इस मामले में सीसीटीवी फुटेज लेकर आरोपी की तलाश में लग गई है।
तरीका पुराना, सभी वारदात में बदमाश पकड़ से दूर
पुलिस की टीम तलाश कर रही है
संदिग्ध बालक सीसीटीवी में कैद हुआ है। उसकी तलाश कर रहे हैं। सांसी, पारधी गैंग के बदमाशों की भी तलाश कर रहे हैं। शादी समारोह में लोगों को भी नजर रखना चाहिए। पुलिस टीम अपना काम कर रही है। लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वे एकदम लापरवाह न बने, अलर्ट रहें।
-सीमा अलावा, एएसपी
तीन साल पहले : मोबाइल व 50 हजार रुपए नकद चोरी
रामनगर स्थित गार्डन में 16 फरवरी को विजय पिता सूरजसिंह चौहान निवासी टेमीखुर्द तहसील पंधाना के यहां शादी का आयोजन था। शादी वाले दिन दोपहर जब सभी रिश्तेदार और घर वाले शादी की रस्म में लगे थे तभी कोई अज्ञात एक कमरे में घुसा और वहां रखी सोने की दो अंगूठियां, एक मोबाइल फोन व 50 हजार रुपए नकद चुरा ले गया। फरियादी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया।
हर वारदात एक जैसी
28 जनवरी 2017 : ज्वेलरी सहित 2.50 लाख रुपए चुराए
आनंद परिसर में 28 जनवरी 17 जेकब पिता एरिक डिक्रूज निवासी किशाेर नगर की शादी लक्ष्मी से थी। स्टेज पर काला सूट पहना एक बच्चा आया और दूल्हे के पीछे रखा बैग चुरा ले गया। बैग में लिफाफे, ज्वेलरी सहित 2.50 लाख रुपए थे। बदमाश पकड़ से दूर है।
1 दिसंबर 17 : सवा 2 लाख रु, व 70 हजार का फोन चुराया
आनंद परिसर में ही खालवा की शिखा की शादी खंडवा के गौरव दुबे से थी। समारोह में रात 11.34 बजे स्टेज पर सफेद टी-शर्ट पहना एक छोटी कद-काठी के 12 साल का बच्चा बैग ले भागा। जिसमें लिफाफे, 70 हजार का मोबाइल व नगद 2.15 लाख रु. थे।
5 दिसंबर 19 : 50 से ज्यादा लिफाफे का बैग चोरी
रामनगर चौराहे के पास स्थित होटल में 5 दिसंबर को राजेंद्र सिंह मौर्य निवासी जसवाड़ी की बेटी की शादी थी। होटल के पास स्थित एक परिसर में बारात ठहरी थी। रात 10.30 बजे कार्यक्रम के बीच बैग चोरी हो गया। जिसमें 50 से ज्यादा लिफाफे रखे हुए थे।