संन्यास के सवाल पर कमलनाथ: पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- उस दिन संन्यास ले लूंगा, जिस दिन छिंदवाड़ा की जनता कहेगी

संन्यास के सवाल पर कमलनाथ: पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- उस दिन संन्यास ले लूंगा, जिस दिन छिंदवाड़ा की जनता कहेगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • L Nath: Madhya Pradesh Former Chief Minister Kamal Nath In Chhindwara Amarwara

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमरवाड़ा में आयोजित एक कार्यकम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वे उस दिन संन्यास लेंगे, जिस दिन छिंदवाड़ा की जनता कहेगी।

  • देश का किसान बड़े व्यापारियों व उद्योगपतियों का शिकार नहीं बनना चाहता
  • बीजेपी ने सौदे और बिकाऊ की राजनीति कर सरकार बनाई

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी दुष्प्रचार कर रही है। किसानों की बुनियादी मांग है। किसान बड़े व्यापारियों व उद्योगपतियों का शिकार नहीं बनना चाहता है। वह समर्थन मूल्य चाहता है। यह केंद्र सरकार तय करती है। केंद्र समर्थन मूल्य घोषित तो करती है, लेकिन देती नहीं है। जब किसान आंदोलन कर रहा है, वह दुखी है। कोई ऐसे बयान देना उचित नहीं है। राजनीति से संन्यास लेने के सवाल पर कहा कि उस दिन संन्यास लूंगा, जिस दिन छिंदवाड़ा की जनता कहेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मध्य प्रदेश की पहचान सौदे से नहीं होगी। मैं बिकाऊ राजनीति नहीं करूंगा। बीजेपी ने सौदा किया और सरकार बना ली। बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने देश को विश्वव्यापी संविधान दिया। उन्होंने प्रावधान किया था कि यदि कोई सांसद या विधायक का निधन हो जाए तो उप चुनाव होगा। उन्होंने यह कभी यह नहीं सोचा होगा कि देश में बिकाऊ और सौदे की राजनीति आएगी। हमारे देश की संस्कृति ऐसी है कि यहां नैतिकता का सम्मान होता है। यही संस्कृति कांग्रेस की है। सत्ता में आने के बाद मुझे 15 महीने ही मिले। कुछ काम सरकार ने किए लेकिन कई काम नहीं हो पाए।

बता दें कि कृषि क़ानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि विपक्षी दल कांग्रेस और वामपंथी कृषि क़ानूनों को लेकर भ्रम फैला रहे हैं।



Source link