अच्छी पहल: बच्चों की पढ़ाई बंद न हो, इसलिए झुग्गी में घर-घर जाकर ले रहे क्लास

अच्छी पहल: बच्चों की पढ़ाई बंद न हो, इसलिए झुग्गी में घर-घर जाकर ले रहे क्लास


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वंचित बच्चों को उनके मोहल्ले में जाकर पढ़ा रहे स्वयंसेवी संगठनों के वॉलेंटियर

नया सत्र शुरू हुए आठ महीने से ज्यादा बीत चुके हैं। निजी सहित सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन तो पढ़ाई कराई जा रही है लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि उच्च एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चे ही इसका लाभ उठा पा रहे हैं। इंटरनेट और लैपटॉप जैसी सुविधाएं होने के कारण यह स्थिति बन रही है। ऐसे संक्रमण काल में गरीब और झुग्गियों में रहने वाले बच्चे शिक्षा से वंचित न हों इसके लिए कई निजी संस्थाओं ने इन बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है।

ऐसे बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रही अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के वॉलेंटियर्स काेलार की ओम नगर एवं 40 झुग्गी के बच्चों के साथ काम कर रहे हैं। कोरोना के कारण संस्था के “सेतु सेंटर” पर बस्ती के बच्चों को नही बुला सकती थी तो बस्ती में ही संस्था के वॉलेंटियर्स जो संस्था के ही बड़े बच्चे है, वो चेंज मेकर की भूमिका निभा रहे है। गीता चौधरी, आशिका मिश्रा छोटे बच्चों को पढ़ा रही हैं। संस्था सचिव अनमोल बिहारिया और अध्यक्ष माही भजनी ने बताया कि कोरोना काल मे बच्चे पढ़ाई से वंचित न हों इसके लिए संस्था के वॉलेंटियर्स लगातार सक्रिय हैं।



Source link