इंटरस्टेट गांजा तस्कर पकड़े: आन्ध्र प्रदेश से 50 किलो गांजा कार में लेकर चले थे, रास्ते में कहीं नहीं मिली पुलिस, शिवपुरी लिंक रोड पर पकड़े

इंटरस्टेट गांजा तस्कर पकड़े: आन्ध्र प्रदेश से 50 किलो गांजा कार में लेकर चले थे, रास्ते में कहीं नहीं मिली पुलिस, शिवपुरी लिंक रोड पर पकड़े


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • 50 Kg Of Ganja Were Taken From Andhra Pradesh In A Car, Police Was Not Found On The Way, Caught On Shivpuri Link Road

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इसी कार में सवार थे गांजा तस्कर, गाड़ी किसके नाम पता लगा रही है पुलिस

  • क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता
  • शिवपुरी लिंक रोड कैंसर पहाड़ी से पकड़े गए

गांजा की तस्करी करने वाली इंटर स्टेट गैंग पुलिस के हाथ लगी है। आन्ध्र प्रदेश से कार की सीट के नीचे 50 किलो गांजा छिपाकर चले चार तस्कर ग्वालियर शिवपुरी लिंक रोड पर पकड़े गए हैं। कार की तलाशी में कुछ नहीं मिला, पर जब सीट उठाकर देखी तो गांजा बरामद हुआ है। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार सुबह कैंसर पहाड़ी के पास शिवपुरी लिंक रोड पर की है। कार और गांजा की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है।

एएसपी क्राइम सतेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर में कुछ लोग गांजा की बड़ी खेप लेकर आने वाले हैं। इसका पता चलते ही डीएसपी क्राइम विजय भदौरिया ने नेतृत्व में एक टीम को शिवपुरी लिंक रोड स्थित शीतला माता मंदिर तिराहे तथा दूसरी टीम को कैंसर पहाड़ी तिराहा के पास लगाया गया। इसी समय एक क्रेटा कार क्रमांक यूपी 80 एफओ-1636 आती दिखाई दी। कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार क्राइम टीम से बचकर भाग निकले। जिस पर दूसरी टीम को अलर्ट किया और कैंसर पहाड़ी पर उसे पकड़ा गया। यहां कार में चार युवक मिले, तलाशी लेने पर कुछ नहीं दिखा। क्राइम ब्रांच के जवानों ने कार की सीट उठवाई तो उसमें चार बैग गांजे के भरे मिले हैं। कार से 50 किलो गांजा बरामद कर चारों तस्करों को हिरासत में लिया गया है।

यह पकड़े गए

कार से श्याम राठौर, श्याम बिहारी शर्मा, त्रिमोहन तिवारी और अभिषेक कटारे पकड़े गए हैं। यह ग्वालियर और आसपास के जिले के हैं। इन्होंने आन्ध्र प्रदेश से गांजा लाना और उसे ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड तथा आगरा के साथ अन्य शहरों में खपाने की बात कुबूल की है।



Source link