इंदौर: बैंक में बैलेंस पूछने गई शिक्षिका की स्कूटी से एक लाख चोरी, स्कूल में वेतन बांटने के लिए निकाले थे रुपए, फुटेज में रुपए निकालते दिखा बदमाश

इंदौर: बैंक में बैलेंस पूछने गई शिक्षिका की स्कूटी से एक लाख चोरी, स्कूल में वेतन बांटने के लिए निकाले थे रुपए, फुटेज में रुपए निकालते दिखा बदमाश


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • One Lakh Stolen From Scooty Of Teacher Who Went To Ask Balance In Bank Rupees Were Extracted For Distributing Salary In School, Crooks Showing Money Withdrawn In Footage

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एरोड्रम इलाके में एक शिक्षिका की स्कूटी से एक लाख रुपए चोरी हो गए। वह अपने स्कूल में वेतन बांटने के लिए रुपए ले जा रही थी। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो एक बदमाश डिक्की से रुपए निकालते हुए दिख रहा है। हालांकि उसका हुलिया क्लियर नहीं है।

एरोड्रम पुलिस के अनुसार, स्मृति नगर छोटा बांगड़दा निवासी कुमारी अंशु गोध ने बताया कि उन्हें सोमवार को अपने स्कूल श्रीजी इंटरनेशनल में वेतन देने के लिए रुपए निकालने थे। इसलिए एचडीएफसी बैंक गईं, वहां से एक लाख 8 हजार निकाले और गाड़ी की डिक्की में रख दिए। इसके बाद पास ही यूको बैंक में अन्य खाते का बैलेंस चेक करने पहुंचीं। वापस लौटीं तो डिक्की खुली हुई थी। बैंक के सीसीटीवी फुटेज में डिक्की से रुपए निकालता एक युवक दिख रहा है। पुलिस उसका पता लगा रही है।



Source link