Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- बैठक में कक्षा संचालन का प्रस्ताव हुआ तैयार
कोविड-19 के कारण बंद कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को फिर से शुरू करने के लिए सोमवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समूह ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके मुताबिक 9वीं से 11वीं की कक्षाएं एक दिन छोड़कर और 10वीं, 12वीं नियमित लगाई जाएगी। बस स्कूलों को प्रत्येक कक्षा में बच्चों की संख्या नियमित से करीब आधी रखना होगी। इसके लिए ज्यादा संख्या वाली कक्षाओं को दो भाग में बांटकर लगा सकेंगे। मंजूरी के लिए अब इस प्रस्ताव को सरकार को भेजा जाएगा।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई बैठक में ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम रतलाम शहर अभिषेक गहलोत, जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
ये है कक्षाओं को लगाने के लिए प्रस्तावित गाइडलाइन कक्षाएं शुरू करने से पहले अभिभावकों की सहमति लेना होगी।
क्लास रूम में स्टूडेंट और टीचर के मध्य 8 से 10 फीट की प्लास्टिक शीट लगाना होगी।
एक बेंच पर एक बच्चे को ही बिठाया जा सकेगा। एक रूम में सिर्फ 50 प्रतिशत बच्चे ही बैठ सकेंगे।
शौचालय में हर घंटे में हाइपो स्प्रे करना होगा।
क्लास में विद्यार्थियों के बीच 3 फीट का डिस्टेंस रखना होगा।
प्राचार्य कक्ष, नोटिस बोर्ड पर कोविड-19 से बचाव की सावधानियों के पोस्टर लगाना होंगे।
सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी को फेस मास्क पहना होगा।
विद्यालय में प्रवेश के समय सैनिटाइजर, हैंड वॉश की व्यवस्था हो, विद्यालय प्रशासन थर्मल स्कैनर एवं सैनिटाइजर के उपकरण रखना होंगे।