जंग निगम कुर्सी की: पटवारी बोले- विधायक शुक्ला होंगे महापौर पद के उम्मीदवार, शुक्ला बोले – 2 साल पहले विधायक का टिकट मिला, उसमें खरा उतरा

जंग निगम कुर्सी की: पटवारी बोले- विधायक शुक्ला होंगे महापौर पद के उम्मीदवार, शुक्ला बोले – 2 साल पहले विधायक का टिकट मिला, उसमें खरा उतरा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने विधायक संजय शुक्ला का नाम आगे बढ़ाने की बात कही।

अहिल्या नगरी से कांग्रेस में महापौर पद के उम्मीदवार को लेकर मंगलवार को पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि विधायक संजय शुक्ला महापौर पद के उम्मीदवार होंगे, ये बात 90 फीसदी तय है। हम समिति के सामने भी उनका नाम रखेंगे। वहीं, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा शाम को विधायक शुक्ला से मिलने भी पहुंचे। उन्होंने उनसे महापौर चुनाव को लेकर चर्चा की। उधर, शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस का छोटा सा कार्यकर्ता हूं। दो साल पहले मुझे विधानसभा का टिकट दिया गया था। उसमें खरा उतरा था।

विधायक शुक्ला वर्तमान में एक नंबर विधानसभा से विधायक हैं।

विधायक शुक्ला वर्तमान में एक नंबर विधानसभा से विधायक हैं।

शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जो भी आदेश देंगे, उसका पालन करूंगा। इसके पहले मैं दो बार पार्षद रहा हूं। दो बाद विधानसभा चुनाव लड़ा। कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है, अब पार्टी जो आदेश करेगी। मैं मेयर का चुनाव भी पूरी ताकत से लडूंगा। हम सबके साथ मिलकर इस बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं। शंखनाद करने को लेकर कहा कि वह तो हिंदू धर्म के नाते मैंने बजाया था। ब्राह्मण परिवार से हूं। हमारा तो धर्म ही यही है। चुनाव को अभी बहुत समय है। हम हर धर्म के लिए खड़े रहते हैं। परिवार में एक आयोजन था, उसमें शंखनाद किया था।

शुक्ला मजबूत दावेदार – वर्मा
वर्मा ने कहा विधायक शुक्ला की दावेदारी मैं ज्यादा मजबूत मानता हूं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में उस किले को फतह किया जो भाजपा का मजबूत गढ़ था। शहर में भी उनकी पहचान सबसे अलग है। यदि शुक्ला को टिकट मिलता है तो कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।



Source link