पैसे मांगने गए लाठी मिली: ढाई करोड़ की ठगी मामले में दूसरे दिन भी पीड़ितों ने किया हंगामा, जबलपुर बुक पब्लिकेशन के संचालकों पर FIR

पैसे मांगने गए लाठी मिली: ढाई करोड़ की ठगी मामले में दूसरे दिन भी पीड़ितों ने किया हंगामा, जबलपुर बुक पब्लिकेशन के संचालकों पर FIR


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • FIRs Against Jabalpur Book Publication’s Operators In Fake Case Of 2.5 Crores, Victims Reached Office On Second Day Too

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार को कार्यालय पहुंचे आक्रोशित लोगों को समझाती पुलिस

  • ब्लाइंडों के लिए ब्रेल लिपि में पुस्तक लिखवाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ऐंठे ढाई-ढाई हजार रुपए, पीड़ितों की संख्या 10 हजार से अधिक
  • जबलपुर में ब्लाइंड बुक पब्लिकेशन का संचालक फरार, मोबाइल भी बंद, कंपनी से जुड़े तीन कर्मी गिरफ्तार

उखरी चौक के पास जबलपुर बुक पब्लिकेशन के नाम से चल रही चिटफंड कंपनी की ठगी के शिकार युवक-युवतियों पर पुलिस ने मंगलवार को लाठियां चलाई। पीड़ित पैसे मांगने कंपनी के कार्यालय पहुंचे थे। सोमवार से जारी हंगामे के बीच आखिरकार कोतवाली पुलिस ने कंपनी के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी और चिटफंड अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर लिया। ढाई करोड़ की ठगी करने वाली कंपनी का संचालक फरार है। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। पुलिस ने कंपनी से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस ठगी को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई। एनएसयूआई ने मामले में एएसपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ये है पूरा मामला
उखरी तिराहे पर जबलपुर बुक पब्लिकेशन नाम से दो महीने पहले एक कंपनी ने कार्यालय खोला। उसने शहर में पर्चे और अखबारों में एड देकर घर बैठे चार से पांच हजार रुपए बेरोजगारों को कमाने का ऑफर दिया था। कंपनी का दावा था कि वह ब्लाइंड बच्चों के लिए किताबें व उपन्यास छापती है। इसके लिए वह सदस्य बनाती है। सदस्य बनाने के एवज में कंपनी 2500 रुपए जमा कराके 100 पेज का एक किट देती थी।

हर पेज पर नौ लाइन में ब्रेल लिपि में लिखना होता था। 15 दिन में 100 पेज जमा करने पर चार हजार रुपए कंपनी ने देने की बात कही थी। शुरुआत में उसने ऐसा किया भी। माउथ पब्लिसिटी और शहर में बांटे गए पर्चे का असर ये हुआ कि इस कंपनी से थोड़े ही दिन में 10 हजार से अधिक युवक-युवती जुड़ गए। यह कंपनी लोगों को अपने साथ दूसरे को जोड़ने पर 500 रुपए प्रोत्साहन राशि भी देती थी।

कार्यालय में तोड़फोड़

कार्यालय में तोड़फोड़

कंपनी के भागने की चर्चा
सोमवार रात को अचानक लोगों को खबर मिली की कंपनी फ्रॉड है और लोगों के पैसे लेकर संचालक यहां से भागने वाले हैं। रात में ही आठ से दस हजार पीड़ित वहां पहुंच गए। अचानक भीड़ जमा होने पर पुलिस सकते में आ गई। देर रात तक लोगों को हटाने की जोर आजमाइश चलती रही। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया तो आक्रोशित लोगों के पत्थर भी खाए। भगदड़ में एक युवती सहित कई घायल हुए थे। रात भर हंगामा चला। मंगलवार को भी हजारों की संख्या में लोग कार्यालय पहुंच गए।

आक्रोशित लोगों को समझाती पुलिस

आक्रोशित लोगों को समझाती पुलिस

पुलिस ने लाठी चलाकर लोगों को खदेड़ा
लगातार दूसरे दिन युवक-युवतियों की भारी भीड़ जमा होने के बाद पुलिस ने मंगलवार सख्ती की। पहले माइक लगाकर लोगों को कोर्ट में जाने के लिए समझाती रही। पुलिस ने ये भी बताया कि कंपनी से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। बावजूद पीड़ित वहां से हटने को तैयार नहीं थे। सभी अपना पैसा वापस पाने वहां डटे हुए थे। आखिर में पुलिस ने लाठी का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा। लोगों ने भी पुलिस पर पथराव किया।

साेमवार देर रात तक इस तरह कार्यालय के सामने हुआ प्रदर्शन

साेमवार देर रात तक इस तरह कार्यालय के सामने हुआ प्रदर्शन

संचालक सहित चार के खिलाफ एफआईआर
कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता के मुताबिक न्यू रामनगर अधारताल निवासी वरुण कुमार सिंह की शिकायत पर कंपनी के संचालक व प्रोपराइटर कुमार शानू सहित शक्तिनगर निवासी अजय अग्रवाल, दमेाह नाका कोष्टा मोहल्ला निवासी अनिकेत चौरसिया, गंगानगर गढ़ा निवासी प्रियंका सोनी के खिलाफ धारा 420, 406, व मप्र निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 4, 5 (1) के तहत एफआईआर दर्ज की है। शानू को छोड़कर अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। संचालक कुमार शानू ने मोबाइल बंद कर लिया है।

ASP ट्रेनी IPS अगम जैन को ज्ञापन सौंपते एनएसयूआई के सदस्य

ASP ट्रेनी IPS अगम जैन को ज्ञापन सौंपते एनएसयूआई के सदस्य

ठगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग

एनएसयूआई ने SP को ज्ञापन सौंपकर ठगी मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के प्रदेश सचिव राहुल रजक और राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर देवकी पटेल ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि उखरी रोड के समीप कुमार सानू नाम के व्यक्ति द्वारा ब्लाइंड बुक पब्लिकेशन के नाम से एक कंपनी खोली गई थी। इसमें बेरोजगार युवाओं को मेंबर बनाने की बात कहकर उनसे 2500 का शुल्क वसूला गया। अब कंपनी भाग गई है। सभी पीड़ितों का पैसा दिलाया जाए। इस मौके पर नाजिम शाह, मनीष विश्वकर्मा, नीरज रजक, शिवांश जायसवाल, शिवा मलिक आदि उपस्थित थे।



Source link