- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Unable To Answer The Question, The Coaching Coach Injured The Student By Beating The Laptop Charger
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोचिंग संचालक द्वारा छात्र से की गई मारपीट
- मुरार ठंडी सड़क की घटना
- -घायल छात्र ने की मुरार थाना में शिकायत
ग्वालियर। सवाल का जवाब नहीं दे पाए छात्र पर कोचिंग संचालक लेपटॉप की चार्जर केबल लेकर टूट पड़ा। उसे इतना मारा कि छात्र के गाल पर घाव हो गया है। घटना मंगलवार दोपहर सांई एक्सीलेंस कोचिंग क्लासेस की है। छात्र ने मुरार थाना में मामले की शिकायत कर पीटने वाले सर के खिलाफ एफआईआर की मांग की है। पुलिस ने अभी शिकायती आवेदन लेने के बाद जांच शुरू कर दी है।
उपनगर मुरार के नया संतर निवासी 14 वर्षीय छात्र अरुण शर्मा (परिवर्तित नाम) 8वीं का छात्र है। अभी वह ठंडी सड़क स्थित सांई एक्सीलेंस क्लासेस पर कोचिंग जाता है। मंगलवार को कोचिंग संचालक नितिन शर्मा ने उससे कुछ सवाल पूछे थे, जिनका जवाब वह नहीं दे सका तो उसे चांटा मारा। इतना ही नहीं अपने लेपटॉप चार्जर की केबल से इतना पीटा कि उसके गाल से खून निकल आया। इस कारण छात्र घायल हो गया है। इतना ही नहीं सर नितिन शर्मा ने छात्र को धमकाया भी यदि मामले की शिकायत किसी से की तो और मारेगा। यह भी कहा कि घर पर कोई पूछे कैसे लग गई तो बता देना फिसल कर गिर गया था। घायल छात्र जब घर पहुंचा तो परिजन को पूरी बात बता दी। इस पर परिजन उसे लेकर मुरार थाना पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत की है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। थाना प्रभारी मुरार अजय पवार का कहना है कि आवेदन आया है वह मामले की जांच करवा रहे हैं।