Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- बुधवार को जिले भर में पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों पर की कार्रवाई
बुधवार को जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ दिनभर अभियान चलाकर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान 6 थाना क्षेत्रों में 10 स्थानों से 771 पाव अवैध शराब जब्त की गई। शराब की कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में तीन, खिमलासा में एक, देवरी में दो, बीना में दो, खुरई में एक और गौरझामर थाना क्षेत्र में एक जगह छापा मारा गया। पुलिस ने शराब विक्रय करते हुए करीब दर्जन भर से अधिक लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
यहां की गई कार्रवाई
खिमलासा : पुलिस ने भरचा गांव से मोहन पिता बालक्ष्ण धानक को 3 लीटर कच्ची महुआ शराब बेचते हुए पकड़ा।
देवरी : हथकोह गांव से संजय नगर निवासी पिता दुल्ले ग्वालिया को 350 पाव देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। शराब की कीमत 35 हजार रुपए गई है। आरोपी से एक बाइक भी जब्त की गई है। दूसरा मामला भी हथकोह गांव का ही है। यहां पुलिस ने आरोपी राजू पिता जमुना लोधी से 25 पाव अवैध शराब जब्त की।
गढ़ाकोटा : राहुल पिता बालदास अहिरवार से 20 पाव अवैध शराब जब्त की। इसकी कीमत करीब 2 हजार रुपए है। दूसरे मामले में पुलिस ने राहुल पिता अशोक कुमार दुबे से 250 पाव शराब जब्त की है। इसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए है। तीसरे मामले में पुलिस ने 90 पाव शराब जब्त की, जो ऑटो क्रमांक एमपी 15 एनए 5209 से विक्रय हो रही थी। शराब की कीमत 7 हजार रुपए वाहन की कीमत करीब 80 हजार आंकी गई है।
बीना : पुलिस ने भगत सिंह वार्ड से हिम्मत ऊर्फ बट्टा पिता सीताराम रजक से 55 लीटर देशी शराब जब्त की। शराब की कीमत 25 हजार रुपए है। अन्य मामलों में पुलिस ने सलीम पिता रहीम शाह फकीर से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। तीसरे मामले में माइकल पिता सुरेश वंशकार से 3 लीटर, मनोज पिता अमर सिंह कुशवाहा से 3 लीटर, जालम पिता रूप सिंह बंजारा से 5 लीटर अवैध शराब जब्त की।
गौरझामर : गौरझामर पुलिस ने अजय पिता अनिल तिवारी से 16 पाव शराब जब्त की। इसकी कीमत करीब दो हजार रुपए आंकी गई है।
खुरई : शहर पुलिस ने अरविंद पिता प्रताप सिंह यादव से 20 पाव अवैध शराब जब्त की। जिसकी कीमत दो हजार रुपए आंकी गई है। ये सभी आरोपी अवैध शराब का विक्रय व परिवहन करते हुए पकड़े गए।