चोरी वारदात: निपानियालीला में बीती रात तीन स्थानों पर चोरी

चोरी वारदात: निपानियालीला में बीती रात तीन स्थानों पर चोरी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

महिदपुर रोड17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

निपानियालीला में सोमवार रात तीन स्थानों पर चोरों ने चोरी की। दो मोटर साइकिल व एक घर से वायर-स्टार्टर चोरी कर ले गए। नहारपुरा निवासी धर्मेंद्र पिता बाबू ने बताया वह निपानियालीला में मजदूरी करता है। बीती रात उसने अपनी बाइक मांगीलाल के घर के बाड़े में रखी थी। जिसे चोर उठाकर ले गए। मांगीलाल के मकान में रखी बाइक भी चोरी हो गई। देवीलाल गोपाल के यहां से वायर व स्टार्टर चोरी कर ले गए। पुलिस ने तीनों आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।



Source link