Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बीड़18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीएम बोले- मप्र में भी टापुओं को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का विचार मन में आया था
- 50 से अधिक टापू हैं इंदिरा सागर में, इन्हें भी विकसित किया जाएगा।
पर्यटन स्थल हनुवंतिया में मंगलवार से पांचवें जल महोत्सव का आगाज हुआ। शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो संदेश में कहा कि सिंगापुर भ्रमण के दौरान सेंटोसा द्वीप देखकर उनके मन में मध्यप्रदेश में भी टापुओं को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का विचार मन में आया था।
मंत्री को 25 मिनट करना पड़ा इंतजार
जल महोत्सव का शुभारंभ टेंट सिटी में रखा गया था, लेकिन सनशेड इंवेंट कंपनी द्वारा बोट क्लब पर किसी प्रकार की एक्टिविटी देखने को नहीं मिली। मंत्री शाह बोटिंग करने पहुंचे तो हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने तत्काल हनुवंतिया से स्पीड बोट बुलवाई।