सड़क हादसों को रोकने एमपी पुलिस ने खास प्लान तैयार किया है. (File)
मध्य प्रदेश पुलिस ने फिल्म एनी बॉडी कैन डांस से इंस्पायर होकर सड़क हादसों पर लगाम लगाने एबीसीडी प्लान (ABCD Plan) तैयार किया है यानी Aएनी Bबडी Cकैन Dडाई (कोई भी मर सकता है).
ये है पुलिस का प्लान
संस्था के एडीजी डीसी सागर ने बताया किAएनी Bबडी Cकैन Dडाई (कोई भी मर सकता है) प्लान है. इस प्लान के तहत आम जनता को पुलिस और दूसरी एजेंसी इस बात को समझ आती है कि सड़क हादसे में कोई भी मर सकता है. इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. वाहन चलाते समय सभी नियमों और सावधानी को रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज से अमीर गरीब देख कर नहीं आते है. यदि सावधानी और नियमों का पालन किया जाए तो इन हादसों से बचा जा सकता है. लेकिन अधिकांश लापरवाही की वजह से हादसों में लोगों की जान चली जाती है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ से दिल्ली पहुंचे मुलायम सिंह यादव, AIIMS में भर्ती पत्नी साधना का जाना हालडीसी सागर ने तैयार किया प्लान
एडीजी डीसी सागर ने इस प्लान को फिल्म एनी बॉडी कैन डांस से लिया है. उन्होंने कहा कि हास्य होते हैं तो उसमें लोगों की जान जाती है और उसमें कोई भी व्यक्ति मर सकता है, इसलिए पुलिस को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए है. साथ ही लोगों की जिम्मेदारी भी है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें वाहन चलाते समय शराब ना पिए हेलमेट और सीट सीट पर लगाएं. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी लापरवाही की वजह से लोगों की जान चली जाती है. ऐसे में जरूरी है कि लोग सभी सावधानी बरतें. उन्होंने बताया कि हादसों के पीछे लापरवाही सबसे बड़ी वजह रहती है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जागरूकता के अलावा रोड इंजीनियरिंग और दूसरी विभागों की मदद से तमाम व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जा रहा है. सरकार की कोशिश है कि बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जाए.