मोटेरा स्‍टेडियम करेगा 24 दिसंबर को बीसीसीआई एनुअल मीटिंग की मेजबानी

मोटेरा स्‍टेडियम करेगा 24 दिसंबर को बीसीसीआई एनुअल मीटिंग की मेजबानी


बीसीसीआई की वार्षिक बैठक अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होगी (BCCI/Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 24 दिसंबर को होने वाली 89वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होगी. मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) इस मीटिंग की मेजबानी करेगा. इस मीटिंग में दो नई आईपीएल टीमों को शामिल करने पर चर्चा की जाएगी.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 16, 2020, 10:32 AM IST

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 24 दिसंबर को होने वाली 89वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होगी. मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) इस मीटिंग की मेजबानी करेगा. उम्मीद है कि इस मीटिंग में दो नई आईपीएल टीमों को शामिल करने पर चर्चा की जाएगी. इस एजीएम के लिए नोटिस भेजा जा चुका है. आईपीएल में इस समय आठ टीमें खेलती हैं. राज्य क्रिकेट संघों के प्रतिनिधियों को दो नई टीमों को आईपीएल में शामिल करने की मंजूरी देनी होगी.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सभी राज्य ईकाइयों को एजीएम से संबंधित नोटिस भेज दिया है. नोटिस में हालांकि बैठक के वेन्यू के बारे में जानकारी नहीं दी गई है और कहा गया है इसके बारे में आने वाले समय मे जानकारी दे दी जाएगी. बैठक में 23 मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें उपाध्यक्ष के चुनाव का मुद्दा भी शामिल है. यह पद महिम वर्मा के इस्तीफे के बाद खाली है.

INDvsAUS: ‘गुलाबी गेंद की रफ्तार अलग, कप्तानों की रणनीति की होगी परीक्षा’

इसके अलावा, आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल की जनरल बॉडी में दो प्रतिनिधियों का चुनाव, एथिक्स अधिकारी और लोकपाल की नियुक्ति, क्रिकेट समिति और स्टैंडिंग समिति, अंपायर समिति का गठन, लॉस एजेल्स-2028 में होने वाले ओलम्पिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर बीसीसीआई का रुख, भारत के फ्यूचर टूर प्रोग्राम को अपडेट करने संबंधी मुद्दे शामिल हैं.इस मीटिंग में सबसे अहम बिंदु आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल करके इसे 10 टीमों का टूर्नामेंट बनाना है. समझा जाता है कि अडानी समूह और संजीव गोयनका की आरपीजी (राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मालिक) नई टीमें बनाना चाहते हैं, जिनमें से एक टीम अहमदाबाद से होगी.

बैठक में इस पर भी बात की जाएगी कि आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद में बीसीसीआई का प्रतिनिधि कौन होगा. समझा जाता है कि बोर्ड सचिव जय शाह को यह जिम्मेदारी दी जाएगी. चयन समिति के अध्यक्ष के साथ 3 नए चयनकर्ताओं का भी चुनाव होना है.

IND vs AUS: बुमराह को लेकर चिंता में हैं एलन बॉर्डर, बोले- भारत की जीत के लिए वह जरूरी

इसके साथ ही अंपायरों की उप समिति का भी गठन होगा. इसके साथ ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से जुड़े मसलों पर भी बात की जाएगी. बातचीत में भारत का 2021 का ‘फ्यूचर टूर कार्यक्रम’, अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी और 2028 लॉस एंजेलिस खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की मांग जैसे मुद्दों पर भी बात होगी.





Source link