सौरव गांगुली के रनआउट होने से परेशान थे राहुल द्रविड़ (फोटो-वीवीएस लक्ष्मण इंस्टाग्राम)
इस सीरीज के शुरू होने से पहले पूर्व क्रिकेटर और टेस्ट विशेषज्ञ वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) यादों के गलियारे की तरफ चले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी मैराथन को याद करते हुए उन्होंने बताया कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) किस तरह रन आउट हो गए थे.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 16, 2020, 2:30 PM IST
यह 2003 के एडिलेड टेस्ट की बात है. 2003-04 में पहला टेस्ट मैच एडिलेड खेला गया। इसमें भारत ने स्टीव वॉ के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाफ पहली पारी में 556 रन बनाए. सौरव गांगुली के 21वें ओवर में रन आउट होने के बाद लक्ष्मण क्रीज पर पहुंचे. गांगुली की टीम 85 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. लक्ष्मण ने कहा, ”जब मैं क्रीज पर राहुल द्रविड़ के साथ पहुंचा तो राहुल गांगुली के रन आउट होने पर निराश थे.”
INDvsAUS: एडिलेड टेस्ट के लिए हुआ टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, जानें कौन हुआ IN और कौन OUT
उन्होंने आगे कहा, ”उस वक्त मैंने राहुल से कहा कि जो हो गया, उसे भूलना ही ठीक है. अब हमें यह सोचना चाहिए कि आगे हमें क्या करना है.” राहुल द्रविड़ गांगुली के रन आउट होने से बहुत परेशान थे. इसके बाद इस मैच में लक्ष्मण और द्रविड़ ने अहम पारियां खेलीं. लक्ष्मण ने शानदार शतक बनाया. दूसरे टेस्ट में राहुल ने दोहरा शतक- 446 गेंदों पर 233 रन बनाकर इतिहास रचा.INDvsAUS: शेन वॉर्न ने की भविष्यवाणी, बताया- कौन जीतेगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
सौरव गांगुली के नेतृत्व में भारत की जीत का रास्ता खुल गया. लक्ष्मण ने कहा, ”मेरे और द्रविड़ के बीच अच्छी भागीदारी हुई. पूरा दिन हम अपना स्वाभाविक खेल खेलते रहे. इस भागीदारी की सबसे अच्छी बात कि बेशक हम दबाव में थे. हमें स्कोरबोर्ड को बढ़ाने की चिंता थी, लेकिन एक बार अपने-अपने खोल में जाने के बाद हम सहज हो गए. भारत ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली, लेकिन अगला मैच हम हार गए.” इसके बाद सीरीज का अगला मैच ड्रॉ हो गया.