Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
- पीड़ित ने साइबर सेल में की शिकायत
एक युवती को ऑनलाइन एप पर पुराना गिटार खरीदना काफी महंगा पड़ गया। एप पर 800 रुपए के गिटार के लिए उन्होंने बात की। गिटार बेचने वाले ने एडवांस में भुगतान मांगा और एक लिंक भेजी। युवती ने लिंक पर क्लिक किया तो एनी डेस्क एप डाउनलोड हो गया। इसके बाद उनके खाते से 2 बार में 18 हजार रुपए ठग लिए गए। घटना की शिकायत बुधवार को ग्वालियर साइबर सेल में की गई है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
तानसेन नगर निवासी 25 वर्षीय युवती बुटीक चलाती है। साथ ही उसे म्यूजिक का भी शौक है। वह काफी समय से एक पुराने गिटार की तलाश कर रही थी। मंगलवार को उन्हें एक ऑनलाइन एप पर पुराना गिटार सेल के लिए दिखा। उन्होंने सेल करने वाले से चैट शुरू की। इसके बाद उसने अपना मोबाइल नंबर दिया। युवती ने उसे कॉल किया तो 800 रुपए में गिटार खरीदना तय हुआ। युवक ने बताया कि वह आगरा में रहता है इसलिए उसे एडवांस भुगतान कर दिया जाए। वह गिटार पार्सल कर देगा। वरना आगरा आकर गिटार लेने पर महंगा पड़ेगा। इस पर युवक ने एक लिंक भेजी और बोला इस पर क्लिक करो पैमेंट का ऑपशन आएगा। युवती ने जब उस पर क्लिक किया तो एनी डेस्क एप डाउनलोड हो गया और उसमें मांगी डिटेल युवती ने भर दी। तभी उनके खाते से 9 हजार रुपए निकल गए। अभी युवती कुछ समझ पाती 9 हजार रुपए और निकल गए। दो बार में उसके खाते से 18 हजार रुपए निकलने से युवती को ठगी का अहसास हो गया। सबसे पहले उसने लिंक हटाई और युवक को कॉल किया, लेकिन तभी से फोन बंद है। पीड़ित ने बुधवार सुबह साइबर सेल पहुंचकर मामले की शिकायत की है। अब पुलिस पता लगा रही है कि ठगने वाला कौन है और कहां का है। जो नंबर युवती ने दिया है वह झारखंड का होना पता लगा है।