IND vs AUS: एडिलेड टेस्‍ट में लारा और तेंदुलकर के 2 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली

IND vs AUS: एडिलेड टेस्‍ट में लारा और तेंदुलकर के 2 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली


कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से एक शतक दूर हैं (साभार-बीसीसीआई)

कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए एडिलेड टेस्‍ट अहम है, क्‍योंकि इस ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर यह उनका आखिरी मैच होगा.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 16, 2020, 8:56 PM IST

एडिलेड. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) गुरुवार को मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. दोनों के बीच पहला मैच एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. कप्‍तान कोहली के लिए यह मुकाबला काफी खास है, क्‍योंकि इस ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर यह उनका आखिरी मैच होगा. इस मैच के बाद वह अपने पहले बच्‍चे के जन्‍म के लिए भारत लौट जाएंगे. कोहली के पास इस एक ही मैच में दो दो कीर्तिमान रचने का मौका है. कोहली एडिलेड में ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर दोनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं.
एडिलेड ओवल में किसी मेहमान खिलाड़ी के बल्‍ले से सबसे ज्‍यादा रन निकलने का रिकॉर्ड अभी तक वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान ब्रायन लारा के नाम है. लारा ने इस मैदान पर कुल 610 रन बनाए. मगर अब 32 साल के कोहली उनके रिकॉर्ड से महज 179 रन ही पीछे हैं. कोहली को एडिलेड ओवल में सबसे ज्‍यादा रन जड़ने वाला मेहमान बल्‍लेबाज बनने के लिए दो पारियों में 179 रन जड़ने होंगे. लारा ने यहां पर कुल 4 मैच खेले और उन्‍होंने 76.25 की औसत से दो शतक सहित कुल 610 रन बनाए. वहीं एडिलेड में कोहली के नाम अभी 71.83 की औसत से 431 रन है. इस मैदान पर टेस्‍ट क्रिकेट में कोहली के नाम 3 शतक है.

यह भी पढ़ें : 

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया के सामने कोहली की मजबूत टीम के खिलाफ गुलाबी गेंद क्रिकेट में दबदबा रखने की चुनौतीInd vs Aus: लक्ष्‍मण की बड़ी बात, कहा- कोहली को कप्‍तानी में सुधार की जरूरत

शतक जड़ते ही तोड़ देंगे कोहली का रिकॉर्ड

इसके अलावा कोहली सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज एक शतक दूर हैं. तेंदुलकर के नाम मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्‍यादा 6 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया में 53.2 की औसत से 1809 रन बनाए. वहीं कोहली ने यहां खेले 12 मैचों में 6 शतक जड़े. उन्‍होंने 55.39 की औसत से 1274 रन बनाए. अगर कोहली गुरुवार से शुरू हो रहे एडिलेड टेस्‍ट में एक और शतक जड़ देते हैं तो वह तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे





Source link