Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्रैकिंग के दौरान खेत में चलते ट्रैकर्स।
- नीलबड़ के पास नवलपुरा गांव के पास ट्रैकर्स ने की ट्रैकिंग
एडवेंचर लवर्स ने हाल में मिनी ट्रैक में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की लेकसिटी यूनिट की ओर से ट्रैक का आयोजन किया गया था। नीलबड़ के पास नवलपुरा गांव के पास 50 लोगों के ग्रुप ने नया ट्रैक तलाशने की कोशिश की। करीब 15 किलोमीटर के ट्रैक में नदी भी मिली, जंगल, पेड़ और खेत भी।

ट्रैकिंग कैंप में ग्रुप फोटो के दौरान ट्रैकर्स।
बीटा प्राइम ट्रैकिंग में फ्रंट और रियर लीडर बनाए गए। कोरोना गाइडलाइन के चलते ट्रैकर्स के हैंड को सैनिटाइज कराया गया। बीच-बीच में वॉलेंटियर्स हैंड सैनिटाइज कर रहे थे। साथ ही, ट्रैकर्स को डिस्टेंस मेंटेन करते हुए चलते रहने की भी सलाह दे रहे थे। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की लेकसिटी यूनिट के सचिव संजय मधुप ने बताया कि लंबे समय से शहर के ट्रैकर्स किसी नए रूट पर जाने की डिमांड कर रहे थे। यही वजह है कि दूर जाने की बजाय शहर के पास ही नीलबड़ में नया ट्रैक चुना।

ट्रैकिंग के दौरान मस्ती के पल।
इस ट्रैक में फैमिलीज ने ज्यादा इंट्रेस्ट दिखाया। ट्रैक के लिए एंट्री बुक करने के पहले सभी से ट्रैवल हिस्ट्री जानी थी। सुबह जाने के पहले भी उन लोगों को ही साथ ले गए, जिनका थर्मल स्क्रीनिंग में टेम्प्रेचर नॉर्मल आया। ट्रैक की समाप्ति पर सभी ट्रैकर्स को सर्टिफिकेट दिए गए। बेस्ट ट्रैकर्स का अवार्ड आलोक खरे को दिया गया। ट्रैक का संयोजन प्रदीप खत्री और जैतव्य मोदी ने किया।