चोरी: टीन के नट खाेल दुकान से कर ली ढाई लाख की चोरी

चोरी: टीन के नट खाेल दुकान से कर ली ढाई लाख की चोरी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंद्रपुरी स्थित एक मोबाइल फोन की दुकान में बदमाश ने करीब ढाई लाख रुपए का माल चुरा लिया। पास ही स्थित पेड़ के सहारे बदमाश दुकान की छत पर पहुंचा और यहां नट-बोल्ट खोलकर टीन की चादर हटा दी और दुकान में दाखिल हुआ और यहीं से बाहर निकल गया।

बदमाश यहां से मोबाइल फोन और 5.5 हजार रुपए नकदी समेत सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गया। ये वारदात बसंत कुंज, अयोध्या नगर निवासी 35 वर्षीय दिनेश दाउस्कर की इंद्रपुरी सी-सेक्टर स्थित मोबाइल शॉप में हुई। सोमवार रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे।

मंगलवार सुबह दुकान खोली तो छत की चादर उखड़ी थी। पुलिस ने जब पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो चोर की करतूत दिखाई पड़ी। फुटेज में रात करीब सवा 12 बजे जैकेट पहने एक बदमाश पेड़ के सहारे मोबाइल दुकान की छत पर जाते हुए नजर आया था।



Source link